-भुट्टों का चौम में पुलिस के सहयोग से बीकेईएसएल ने की कार्रवाई


बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
शहर में बढ़ती बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बीकेईएसएल ने शिकंजा कस लिया है। कंपनी की टीम पुलिस के सहयोग से बिजली चोरी पर कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को भुट्टा चौक में पुलिस टीम के साथ बिजली कंपनी के कार्मिकों ने बिजली चोरी पकड़ी। बताया जा रहा है कि यहां पर हर महीने करीब दस लाख रुपए की बिजली चोरी हो रही थी।
बीकेईएसएल के सीओओ हरीश चंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में कम्पनी की 28 टीमों ने गुरुवार को सुबह से ही भुट्टो का चौक क्षेत्र में तीन विद्युत वितरण ट्रांसफर से जुड़े करीब 56 उपभोक्ताओं के अंदर लगे मीटरों को नियमानुसार बाहर लगाने के साथ 53 मीटर बदलने की कार्रवाई की गई।
इस दौरान कटी फटी सर्विस केबल को बदला गया। इसके अलावा क्षेत्र में खुले तारों की जगह आर्मेड केबल लगाई गई जिससे लाइन से बिजली चोरी नहीं की जा सके। कम्पनी की 28 टीमों के 112 कर्मचारियों ने ट्रांसफर और पुराने नेटवर्क हटाकर नया नेटवर्क लगाया, जिससे उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता की बिजली मिलेगी। इस दौरान 100 उपभोक्ताओं के मीटर व सर्विस केबल को बदला गया।
सिंह ने बताया कि इन ट्रांसफरों से जुड़े उपभोक्ता हर महीने करीब एक लाख 20 हजार यूनिट बिजली की चोरी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से करीब 50 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद थे।
इसके अलावा बीकेईएसएल के 40 से अधिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इस इलाके में काफी दिनों से बिजली चोरी की जा रही थी। उन्होंने बताया पूर्व तीन वीसीआर भरी गई जिसमें से आज राशि जमा करने पर दो कनेक्शन जोड़ दिए। कार्रवाई के दौरान 11 मीटर जब्त किए गए।






