बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आंतरिक जांच अनुभाग (ऑडिट आईसीपी) को बन्द करने का प्रयास चल रहा है। इसके खिलाफ शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने विरोध करते हुए इसे प्रभावी करने और जांच दलों का गठन की मांग उठाई है।
प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने इस संबंध में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, शासन सचिव वित्त, शासन सचिव स्कूल शिक्षा, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, एवं वित्त नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा को पत्र लिखा है। इसके जरिए बताया गया है कि सामान्य, वितीय एवं लेखा नियमों की पालना करने के लिए ऑडिट आईसीपी अनुभाग चल रहा है, इसे समाप्त करने की कोशिश की जा रही है, जिसका संघ पुरजोर विरोध करता है।
गौरतलब है कि आंतरिक जांच दलों की ओर से विभागीय शालाओं एवं कार्यालयों में वित्तीय अनियमितताओं एवं वित्त से सम्बन्धित अभिलेखों के संधारण की गहन जांच की रिपोई के आधार पर निदेशालय स्तर पर छानबीन कर उसकी अनुपालना करवाई जाती है। इससे वितीय अनुशासन बना रहता है।
ऐसी स्थिति में यदि ऑडिट आईसीपी अनुभाग को बन्द करने की कोशिश होती है, तो यह किसी भी प्रकार से विभागीय हित में नहीं होगी।
आचार्य ने बताया कि संघ ने स्पष्ट मांग की गई है कि निदेशालय, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में लेखा संवर्ग के पर्याप्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपलब्ध हैं।






