21 जनवरी से 03 फरवरी तक 02 मिनट का करेगी ठहराव


बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
रेलवे की ओर से बसंत पंचमी मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज-भिवानी-प्रयागराज ट्रेन को अरौल मकनपुर स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 14117, प्रयागराज-भिवानी ट्रेन 21 जनवरी से 03 फरवरी तक प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह अरौल मनकपुर स्टेशन पर 19.44 बजे आगमन और 19.46 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14118, भिवानी-प्रयागराज ट्रेन 21 जनवरी से 03 फरवरी तक भिवानी से प्रस्थान करेगी वह अरौल मनकपुर स्टेशन पर 07.46 बजे आगमन और 07.48 बजे प्रस्थान करेगी।
Post Views: 28






