बीकानेर : राहगीरों की डगर है कठिन, टूटी है सड़कें, सीवरेज का पानी रहता है पसरा - Nidar India

बीकानेर : राहगीरों की डगर है कठिन, टूटी है सड़कें, सीवरेज का पानी रहता है पसरा

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

शहर में सड़कों के हालात बदतर है। फिर बात पूर्व की हो या पश्चिम की। हर ओर क्षतिग्रस्त सड़कें, सीवरेज का दूषित पानी, नाले-नालियां ओवरफ्लो मिल ही जाएंगी। इन सबके ऊपर शहर में सीवरेज का काम कर रही कंपनी है, जिसने आग में घी डाल रही है। शहर में कई स्थानों पर इन दिनों सीवरेज डालने का काम मंथर गति से चल रहा है, इसके चलते हालात बदतर है। ऐसे में राहगीरों को भारी खमियाजा भुगतना पड़ रहा है।

यहां चलना है मुश्किल…

रानी बाजार क्षेत्र में अपेक्स अस्पताल के मुख्यद्वार के आगे की सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।  गंदे पानी सड़क पर पसरा रहने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पूरी तरह से छलनी सी हो गई है, यहां पर बहुतायत में गड्ड्‌ढ़े है। ऐसे में पैदल हो या वाहन चालक सभी को परेशानी उठानी पड़ती है। अस्पताल होने के कारण मरीजों का आना-जाना भी लगा रहता है। परेशानी यही खत्म नहीं होती है। इसी रोड पर आगे आंखों का निजी अस्पताल है।  जहां तक बेतरतीब ढंग से गाड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे यातायात व्यवस्था भी चौपट रहती है।  पार्किंग की व्यवस्था माकूल नहीं होने से अव्यवस्था बनी रहती है। इस मार्ग पर सीवरेज के जाम रहने से दूषित पानी चारों तरफ फैला रहता है।

जागरुक नागरिक ने उठाई मांग…

हालात को देखते हुए जागरुक नागरिक आरके शर्मा ने जिला प्रशासन ने व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की है। शर्मा के अनुसार हाल ही में अपेक्स अस्पताल के आगे पैच वर्क करवाया गया लेकिन बहते पानी से सारी सड़क खराब हो गई है । प्रशासन को इतनी सुध नहीं है कि किस सड़क को ज्यादा मरम्मत की जरूरत है और किसको नहीं।  कई क्षेत्र ऐसे है जहां पर सीसी रोड बनाए कुछ समय ही बीता है, फिर से रोड बना दी गई है।  गौरतलब है कि सड़क में गड्‌डढ़े कोई एक आध स्थानों पर नहीं यह हालात शहर में कई क्षेत्रो में ऐसे हालात है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *