बालिका सैनिक स्कूलः बालिकाओं के आवेदन की तिथि 24 जनवरी तक बढ़ाई - Nidar India

बालिका सैनिक स्कूलः बालिकाओं के आवेदन की तिथि 24 जनवरी तक बढ़ाई

बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।

प्रदेश के दो बालिका सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए बालिकाओं के आवेदन की तिथि 20 से बढ़ाकर 24 जनवरी 2026 की गई है।
शिक्षा विभागीय परीक्षाओं के पंजीयक ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में सम्मिलित दो बालिका सैनिक स्कूलों के लिए चयन परीक्षा 2026 का आयोजन 8 मार्च 2026 को राज्य के समस्त जिला मुख्यालय पर होगा। इसके लिए विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

इस परीक्षा से ‘पूज्या रामीदेवी रामनारायण राठी बालिका सैनिक स्कूल, जयमलसर, बीकानेर और महाराव शेखाजी बालिका सैनिक स्कूल सीकर’ के लिए चयन किया जाएगा। (इस परीक्षा का आयोजन विभाग द्वारा प्रथम बार किया जा रहा है) प्रत्येक बालिका स्कूल में 80 सीटों का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि राज्य के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों की 5वीं कक्षा में अध्ययनरत बालिकाएं इस परीक्षा के लिए आवेदन कर कर सकती हैं। ऑनलाइन आवेदन दिनांक 12 जनवरी से 20 जनवरी जनवरी 2026 तक शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। अब इसकी अंतिम दिनांक 20 जनवरी से बढ़ाकर 24 जनवरी 2026 कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि ऐसे जो विद्यालय जो, शालादर्पण अथवा पीएसपी पोर्टल से जुड़े नहीं हैं या पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत ऐसी बालिकाएं जो नवोदय, केन्द्रीय अथवा कांवेंट विद्यालयों मे हैं, इन बालिकाओं के आवेदन भरने का कार्य संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा द्वारा किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी यह कार्य विभागीय पोर्टल पर अपनी ऑफिस लॉगिन आई.डी. के माध्यम से विभाग द्वारा नियमानुसार पात्र बालिकाओं का आवेदन पूर्ण करने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि इन बालिकाओं को ऑफलाईन आवेदन भरवाकर संस्था प्रधान के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक कार्यालय में जमा करवाने होंगे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *