बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

पूरे देश भर में संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हो रहे विशाल हिंदू सम्मेलन के तहत बीकानेर महानगर में अलग अलग बस्ती स्तर पर हिंदू सम्मेलन आयोजित हो रहे है। आगामी दिनों में 31 जनवरी में प्रस्तावित हिन्दू सम्मेलन को लेकर शहर में तैयारियां परवान पर है। इसके लिए बड़ी संख्या में अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यकर्ता जुट गए है। विभिन्न मोहल्लों में बैठकें चल रही है। सोमवार को इसी श्रृंखला में हिन्दू सम्मेलन को लेकर बजरंग नगर काशी विश्वनाथ बस्ती की मुख्य बैठक गोरखनाथ मन्दिर, लाली माई बगेची के पास रखी गई।
पं. मुरली मनोहर व्यास की अध्यक्षता में हुई बैठक में जीवणनाथ बगेची, जम्भेश्वर नगर, बीकानेर में मुख्य समारोह के तहत विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन तय किया गया। इसके लिए कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा रख्री गई। साथ ही विचार-विमर्श के बाद आयोजन समितियों का गठन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से हनुमानराम विश्नोई को संरक्षक, पं. मुरली मनोहर व्यास अध्यक्ष, धनजी मंडा संयोजक और मुकेश राठी, बल्लूराम ओड, मुरलीधर जोशी, भींयाराम, प्रतीक स्वामी को सह-संयोजक एवं मनोज थानवी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही कैलाश रांकावत को युवा आयाम प्रभारी, सतपाल मण्डा, प्रदीप विश्नोई विद्यालयी कार्यक्रम प्रभारी एवं अमन को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
अध्यक्ष मुरली मनोहर व्यास ने हिन्दू सम्मेलन की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में व्यक्ति का मूल्यांकन जाति, भाषा या सामाजिक स्थिति के आधार पर न किया जा कर सामाजिक समरसता के आधार पर किया जाना चाहिए।
समाज, राष्ट्र और परिवार की एकता की ही एक सुदृढ़ राष्ट्र के निर्माण को इंगित करती है। इस अवसर पर विश्वप्रिय आचार्य ने पर्यावरण संरक्षण, कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्व का बोध एवं नागरिक कर्तव्यों के संबंध में उपस्थित स्वयंसेवकों के साथ विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में नियमित प्रभात फेरी, वाहन रैली एवं साइकिल रैली का आयोजन तय करते हुए संबंधितों को दायित्व दिए गए।
बैठक में काशी विश्वनाथ बस्ती से महेश स्वामी, रमेश सोनी, केसरीचंद, महावीर, आदित्य, देवेन्द्र सहित वृहद संख्या में स्वयंसेवकों की मौजूदगी रही। संचालन विजय सिंह राजपुरोहित ने किया।
मुरलीधर विस्तार बस्ती में हिंदू सम्मेलन के लिए हुआ भूमि पूजन
इसी क्रम में मुरलीधर विस्तार बस्ती में सामुदायिक भवन में 30 जनवरी को होने वाले हिंदू सम्मेलन के लिए कार्यकर्ताओं ने पूर्ण विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया ।
मधुसूदन पंचारिया ने उच्चारित वैदिक मंत्रों के साथ संपन्न आयोजित भूमि पूजन में कार्यक्रम के सह संयोजक शिव कुमार, हरिगोपालऔर सुमन उपस्थित रहे। साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं में ठाकुर दास, नवीन बिन्नाणी, शिव दयाल, राजेंद्र पारीक, गौरव, आनंद श्रीमाली, नवीन बिन्नाणी, आरती आचार्य, मनीष किराडू, योगेश रामावत, जितेन्द्र, मुरली मनोहर मौजूद रहे ।
सह संयोजक हरिगोपाल ने बताया कि आने वाले दिनों में और कई कार्यक्रम होंगे जिनमें 23 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे । 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा और युवा रैली होगी तथा 30 जनवरी को हिन्दू सम्मेलन मुरलीधर नगर के सामुदायिक भवन में होगा जिसमें सर्व हिन्दू समाज एकत्रित होगा ।






