बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

बीकेईएसएल की ओर से मंगलवार को जीएसएस /फीडर का रख-रखाव किया जाएगा। इस दौरान सुबह 09:30 से दोपहर 01:30 बजे तक कई स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
ऐसे में मघाराम कॉलोनी, चैननाथ धुना, कोठारी हॉस्पिटल, रांकावत भवन, पूगल रोड, बस स्टैंड, पण्डित घर्म कांटा, प्रताप बस्ती, 5 न. ट्यूबवेल का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
दोपहर 03:30 बजे से सांय 05:30 बजे तक
करणी औद्योगिक क्षेत्र फीडर न 4 का क्षेत्र।
प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक
गली न 15 से 19 रामपुरा बस्ती एवं आस-पास का क्षेत्र।
दोपहर 02:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक
गली 2,3,4,5,8,9,10,12,14,17,18 रामपुरा बस्ती, गली नंबर 5 माता जी मंदिर के पास, और आसपास का क्षेत्र
दोपहर 01:00 बजे से 02:00 बजे तक
चोपड़ा स्कूल, नोखा रोड, गुर्जर मोहल्ला, शिव वैली का क्षेत्र।
प्रातः 09:00 बजे से 11:30 बजे तक
डुप्लेक्स कॉलोनी, पटेल नगर, पचसती सर्किल, आदर्श कॉलोनी, सादुलगंज का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।





