बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने बुधवार को वार्ड 72 में पारीक चौक स्थित पारीक सार्वजनिक संपत्ति ट्रस्ट कार्यालय तथा वार्ड 57 में व्यास पार्क स्थित जनेश्वर भवन में जनसुनवाई की। इस दौरान इन्होंने प्राप्त परिवादों के निस्तारण के लिए उन्होंने नगर निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, बीकेसीएल सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जनप्रतिनिधि और अधिकारी नियमित रूप से आमजन के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। इसी श्रृंखला में अब तक बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के 25 से अधिक वार्डों में जनसुनवाई की गई है। उन्होंने कहा कि विधायक जनसुनवाई केंद्र द्वारा भी आमजन की समस्याएं सुनी जा रही है। आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान शहरी क्षेत्र की व्यवस्थाओं का फीडबैक भी प्राप्त किया जा रहा है तथा इसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में पंद्रह करोड़ रुपए की लागत से सड़क सुदृढ़ीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। पानी की नई टंकियां बन रही है। अस्पतालों की व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस दिशा में और अधिक कार्य किए जाएंगे।
इस दौरान मोतीलाल हर्ष, जेपी व्यास, राजा सेवग, तरूण स्वामी, किशन चौधरी, चोरूलाल सुथार, आशा आचार्य, अशोक तिवाडी, शिवकुमार पांडिया, नितिन जोशी, संजय शर्मा, श्री कमल किशोर आचार्य, राहुल पारीक, रमेश तिवाडी, अनादि पारीक, धीरज व्यास, राजकुमार पारीक,विजय पणिया, रामकुमार व्यास, गजेन्द्र सिंह भाटी, ओमप्रकाश कुमावत, शशिकांत गहलोत, बिट्ठल पांडिया, प्रकाश गहलोत, संजय पारीक, सुनील जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे।






