बीकानेर, निडर इंड़िया न्यूज।

बीकेईएसएल की ओर से गुरुवार को फीडर रख-रखाव किया जाएगा। इस दौरान सुबह 10:00 से दोपहर 01:00 बजे तक कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति रहेगी।
नाथूसर, एमडीवी के पास, सी, डी, ई, एफ सेक्टर एमडीवी, कल्ला कोठी एमडीवी के पास, चुरा गली एमडीवी कॉलोनी, करमीसर रोड एमडीवी आदि का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
Post Views: 44





