स्वास्थ्य : शुगर बीपी स्क्रीनिंग में कम उपलब्धि वाले काउंसलर्स को दिया एक महीने का अल्टीमेटम, कलेक्टर के निर्देश - Nidar India

स्वास्थ्य : शुगर बीपी स्क्रीनिंग में कम उपलब्धि वाले काउंसलर्स को दिया एक महीने का अल्टीमेटम, कलेक्टर के निर्देश

रूट कैनाल और फिलिंग सेवाएं भी नियमित रूप से प्रदान करें दंत चिकित्सक : जिला कलेक्टर वृष्णि

 बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

दंत चिकित्सक सामान्य ओपीडी सेवाओं के साथ डेंटल फिलिंग व रूट कैनाल जैसी सेवाएं भी नियमित रूप से आमजन को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। शनिवार को कलेक्टर सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने उक्त निर्देश देते हुए सीएमएचओ डॉ पुखराज और  पीबीएम अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ गौरी शंकर जोशी को अगले माह से दंत चिकित्सकों की कार्य प्रगति को स्थाई एजेंडा के रूप में समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।

राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के संचालन और राजकीय अस्पतालों में दंत चिकित्सकों के पदस्थापन के बावजूद ये सेवाएं उपलब्ध नहीं होने को लेकर जिला कलेक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल सुधारने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय असंक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 30 वर्ष आयु से अधिक प्रत्येक नागरिक की बीपी शुगर की स्क्रीनिंग का कार्य जारी है जिसमे कम उपलब्धि वाले ब्लॉक को जल्द सुधार के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान ही जिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ अमित यादव से दूरभाष पर परामर्श कर कम उपलब्धि वाले एनसीडी काउंसलर्स को सुधार के लिए एक महीने का अल्टीमेटम भी दे डाला। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत कम टीआईडी वाले अस्पतालों को भी उपलब्धि बढ़ाने के निर्देश दिए। टीबी मुक्त भारत अभियान में जिले के समस्त ग्राम पंचायत को जल्द से जल्द टीबी मुक्त घोषित करवाने तथा कम उपलब्धि वाले कार्मिकों को नोटिस थमाने के निर्देश जिला कलेक्टर वृष्णि ने दिए।

जिला कलेक्टर ने कबूतर के पंखों  और बीट से संभावित बैक्टीरियल व फंगल संक्रमण तथा एलर्जिक बीमारियों के प्रति आमजन को जागरूक करने के निर्देश भी दिए। इससे पूर्व सीएमएचओ डॉ पुखराज साध ने सभी स्वास्थ्य सेवाओं व कार्यक्रमों की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट सदन के समक्ष रखी। डिप्टी सीएमएचओ डॉ.योगेंद्र तनेजा, डॉ.लोकेश गुप्ता, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता, डॉ चंद्रशेखर मोदी, डॉ नवल गुप्ता, डीपीओ सुशील कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने संबंधित कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा प्रस्तुत की। इस अवसर पर समस्त ब्लॉक सीएमओ, बीपीओ, जिला स्तरीय कार्यक्रम अधिकारी तथा जिले भर के चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

निशुल्क दवा योजना में 43 महीनो से लगातार पहले स्थान पर बीकानेर
मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान दवा योजना के क्रियान्वयन में बीकानेर जिला लगातार 43 महीनो से पूरे राज्य में पहले स्थान पर बना हुआ है। इसके लिए जिला कलक्टर नम्रता वृष्णी ने योजना प्रभारी डॉ नवल गुप्ता, चिकित्सा अधिकारियों तथा सभी फार्मेसिस्ट को बधाई दी। जिले में प्रथम स्थान पर रहने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेरेरा की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राशि सोनी व ब्लॉक सीएमओ डॉ कल्पना डांगी को, दूसरे स्थान पर पीएचसी दंतोर के लिए बीसीएमओ डॉ मुकेश मीणा तथा बीपीओ हेतराम बेनीवाल को तथा तीसरे स्थान पर पीएचसी जांगलू की प्रभारी डॉ राजश्री सोनी तथा बीसीएमओ डॉ कैलाश गहलोत को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *