बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




बीकेईएसएल की ओर से मंगलवार को जीएसएस/फीडर का रख-रखाव किया जाएगा। इस दौरान सुबह 11:00 से दोपहर 12:30 बजे तक कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

ऐसे में आकाशवाणी, जयपुर रोड 2201अ जीएसएस तक, मंदा कॉलोनी, राज नगर, देव नगर, शहीद भगत कॉलोनी, विजय बिहार, हेठ नगर, उदासर फाटा, मयूर विहार का क्षेत्र प्रभावित होगा।
सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक*
रायसर कृषि क्षेत्र।
प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक*
जनता प्याऊ, छोटा रानीसर बास, श्रीरामसर गेट, नायको का मौहल्ला, व्यास पार्क, बेसिक कॉलेज, पुष्करणा स्कूल के पास और घेरूलाल कुआँ का क्षेत्र।
दोपहर 02:00 बजे से सांय 04:30 बजे तक
गहलोत अस्पताल, पीएन प्लेस, खेतेश्वर बस्ती, भैरुंजी मंदिर, हैदरी मस्जिद खेतेश्वर मंदिर और डी 8 का क्षेत्र।
Post Views: 19






