चुनाव डेस्क, निडर इंडिया न्यूज।





देश बिहार राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए फिर से प्रचंड़ बहुमत ला रही है। शुक्रवार को आ रहे परिणामों में अब तक 200 से ज्यादा सीटों पर एनडीए आगे चल रही है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि एक फिर से बिहार के मुख्यमंत्री सीट पर नितिश कुमार ही बेठेंगे।
फिलहाल जो परिणाम सामने आ रहे है, इनमें भारतीय जनता पार्टी और नितिश की जेडीयू जबर्दस्त छलांग लगाती नजर आ रही है। वहीं महागठबंधन काफी पिछड़ता नजर आ रहा है, साथ ही इसमें कांग्रेस भी काफी पीछे छूट गई है।
राजस्थान में अंता चुनाव में प्रमोद जैन भाया जीते

बिहार में जहां एनडीए गठबंधन को बहुमत मिल रहा है, वहीं राजस्थान के अंता विधानसभा में हुए उप चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है। यहां पर कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया एक बार फिर से जीत गए हैं।
उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार मोरपाल सुमन को 15 हजार से ज्यादा मताें से पराजित कर दिया है। जबकि निर्दलीय नरेश मीणा तीसरा स्थान पर रहे। प्रदेश के इस उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह है। वहीं बिहार में एनडीए की जीत होने से भाजपा के कार्यकर्ता खुशी मना रहे हैं, आतिशबाजी कर रहे हैं, गुलाल उड़ाकर और ढोल-ताशों की ताल पर थिरक रहे हैं। गौरतलब है कि अंता चुनाव में प्रदेश कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा रखी थी, दिग्गज नेताओं ने भी कई दौरे किए।






