बीकानेर : 51 नवविवाहित जोड़ों का शाही स्वागत, यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन की पहल - Nidar India

बीकानेर : 51 नवविवाहित जोड़ों का शाही स्वागत, यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन की पहल

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

बीकानेर में रविवार को राजसी वैभव, सामाजिक समरसता और मानवीय सेवा का अनूठा संगम देखने को मिला। यहां पर सेवार्थ समर्पित यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन (UGPF) ने सोजत सिटी में आयोजित 51 सर्वसमाज नवविवाहित जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन के बाद इन जोड़ों का राजशाही स्वागत बीकानेर के ऐतिहासिक लक्ष्मी निवास पैलेस में किया गया।
इस भव्य आयोजन का नेतृत्व UGPF के चेयरमैन मेघराज सिंह रॉयल ने किया, जिनकी दूरदृष्टि और मानवीय संवेदना ने इस पहल को सामाजिक आंदोलन का रूप दे दिया।

 जूनागढ़ से शुरू हुई शाही यात्रा

बीकानेर के ऐतिहासिक जूनागढ़ किले से जब यह शोभायात्रा विंटेज कारों और राजसी रथों में रवाना हुई, तो पूरा शहर मानो इस सामाजिक उत्सव में शामिल हो उठा।
ढोल-नगाड़ों की ताल और पुष्पवर्षा के बीच लोग इन नवदम्पत्तियों का स्वागत करते नज़र आए।
हर जोड़े के चेहरे पर मुस्कान और गर्व का भाव था – यह केवल विवाह नहीं, बल्कि जीवन में सम्मान और समानता का उत्सव था।

इस ऐतिहासिक पल में UGPF के –
निदेशक शक्ति सिंह बंदीकुई, ब्रिगेडियर जितेन्द्र सिंह शेखावत, सलाहकार के.के. बोहरा, प्रबंधक मुकेश मेघवाल, पूर्णिमा शर्मा, हंसा राठौड़, राजश्री विश्नोई सीताराम कच्छावा, बजरंग मेघवाल नागौर, धन्नाराम मेघवाल ओसियां, भगीरथ मेघवाल खिंवसर, एडवोकेट प्रेमदास मेघवाल, नीता माथुर, खुर्शीदा बेगम, रीना सच्चर, बबीता वर्मा, ममता जयपाल, मोनिका मेघवंशी और दुर्गा साल्वी सहित पूरी UGPF टीम मौजूद रही।

लक्ष्मी निवास पैलेस में शाही रिसेप्शन

जब यह राजसी शोभायात्रा लक्ष्मी निवास पैलेस पहुँची, तो नवविवाहित जोड़ों का परंपरागत स्वागत माला, आरती और पुष्पवर्षा से किया गया।
यहां एक हेरिटेज म्यूज़िक नाइट का आयोजन हुआ, जिसने वातावरण को संगीत, संस्कार और सौहार्द की भावनाओं से भर दिया।

इस दौरान महामंडलेश्वर डॉ. ओमदास महाराज, संत भजनराम महाराज और साध्वी संतोष बाईसा का सान्निध्य रहा।

 

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *