बीकानेर : कब मिलेगा जाम से निजात, लक्ष्मीनाथजी घाटी में रोजाना होना पड़ता है भीड़ से दो-चार - Nidar India

बीकानेर : कब मिलेगा जाम से निजात, लक्ष्मीनाथजी घाटी में रोजाना होना पड़ता है भीड़ से दो-चार

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

दीपावली का पर्व अब ज्यादा दूर नहीं है। घरों से लेकर बाजारों तक में त्योहार की चमक दिखने लगी है। दीवाली को लेकर हर ओर भीड़ बढ़ने लगी है। ऐसे में मुख्य बाजारों में यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। बात यदि केईएम रोड, स्टेशन रोड की करें तो रेल फाटकों के चलते जाम की स्थिति कई बार बनती है। वहीं बी- सेठिया गली, फड़ बाजार, पुरानी गजनेर रोड कोयला गली सहित कई क्षेत्र ऐसे में जहां जाम की स्थिति बनती है। मुख्य बाजारों में अतिक्रमण के कारण हालात विकट हो रहे हैं।

कहने के लिए पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने का दावा कर रहे हैं। लेकिन पुराने शहर की बात करें तो, वहां भी कई बार जाम की स्थिति बनती है। खासकर बड़ा बाजार से लक्ष्मीनाथ जी मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते में तो स्थिति बदतर है। लक्ष्मीनाथ जी मंदिर जाने वाले रास्ते में दोनों तरफ ऑटों के कारण भारी जाम लग जाता है। दमघोटू माहौल में श्वास लेना भी दुभर हो जाता है।

इस रास्ते पर किसी तरह की यातायात पुलिस की व्यवस्था नहीं होने से स्थिति और भी खराब हो जाती है। दोनों तरफ से ऑटो, दुपहिया वाहन चालकों के कारण पैदल निकलने वालों को भी परेशानी होती है।

संकरी हो रही है सड़क

बड़ा बाजार और घूम चक्कर दोनों तरफ से आने और जाने का रास्ता होने के कारण सामने जाम लग जाता है। वहीं संकरी रोड पर अतिक्रमण की भरमार है। लक्ष्मीनाथ मंदिर जाने वाले ढाल पर ठेले भी खड़े रहते हैं, इस कारण भी जाम रहता है। हालात शाम के समय ज्यादा खराब होते हैं।

एक तरफा यातायात व्यवस्था की दरकार

सामाजिक कार्यकर्ता चाेरूलाल सुथार ने रोष जताते हुए कहा कि इस सड़क पर एक तरफा यातायात की व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके। बाजार से लेकर लक्ष्मीनाथ मंदिर तक यही हालात बन जाते हैं। सब्जी बाजार, नाइयों की गली में भी ऑटो के कारण कई बार जाम लग जाता है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *