बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




नया शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रोहित गोदारा के नाम से फिरौती मांगने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। डीएसटी टीम व थाना स्तर पर गठित टीम ने भागीदारी निभाई। पुलिस मिली जानकारी के अनुसार 28 जुलाई को डॉ. श्यामसुन्दर अग्रवाल पुत्र नन्द किशोर अग्रवाल, उम्र 54 साल, निवासी डॉक्टर श्याम अग्रवाल चिल्ड्रन एण्ड जनरल हॉस्पीटल जस्सुसर गेट, मालियों का मौहल्ला ने रिपोर्ट पेश की थी।
डॉ.श्याम अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वो जस्सूसर गेट क्षेत्र में एक सामान्य अस्पताल चलाते है, 24 जुलाई की रात्रि करबी 01.45 एएम में मोहल्ले के रहने वाले विष्णु साध, अभिषेक पंवार व अन्य कुछ शरारती तत्व आए और 25 लाख रुपये की मांग करने लगे। साथ ही हर माह एक लाख की बंदी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। फिर दोपबर बाद 5 बजे परिवादी के चेम्बर में आकर दुबारा देख लेने की धमकी दी गई। इसके बाद पुलिस ने टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की।
थानाधिकारी नयाशहर कविता पुनियां ने राकेश गोदारा उनि, पांचाराम हैडकानि, नरेश कानि सुरेश कुमार कानि की टीम का गठन किया।

थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने शहर में हो रही फिरौती की घटना को रोकने के सम्बन्ध में व प्रकरण में वाछित आरोपियों की तलाश व पतारशी की। मुखबीरों से आसूचना संकलन कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में पुर्व में नामजद आरोपी भवानी स्वामी पुत्र संग्राम स्वामी,जाति स्वामी, उम्र 24 साल, निवासी वैध मगाराम कॉलोनी हाल कुम्हारों के हनुमान मन्दिर के पास, नत्थुसर बास, आरोपी अभिषेक पंवार पुत्र जगदीश, उम्र 34 वर्ष, निवासी एम.एम ग्राउंड के पीछे, जवाहर नगर को गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान के बाद उसे जेसी करवाया गया था।
प्रकरण में मुख्य आरोपी विष्णु साध प्रकरण में फरार चल रहा था जिसकी तलाश की मगर प्रकरण की गभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर द्वारा गिरफ्तारी के लिए 10000 रूपये इनाम घोषित किया गया था। प्रकरण का मुख्य आरोपी विष्णु साध पुत्र श्यामसुन्दर साध, निवासी नृसिंह मंदिर के पास, जस्सुसर गेट के बाहर को मुखबीरों से आसूचना संकलन कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर व जिला विशेष टीम द्वारा दस्तायब कर शनिवार को गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ अनुसंधान जारी है। गौरतलब है कि विष्णु साध के खिलाफ कई मामले दर्ज है।
