रेलवे : भारी पड़ रहा बिना टिकट यात्रा करना, 520 बेटिकट यात्रियों से वूसला 2.12 लाख का जुर्माना - Nidar India

रेलवे : भारी पड़ रहा बिना टिकट यात्रा करना, 520 बेटिकट यात्रियों से वूसला 2.12 लाख का जुर्माना

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करना भारी पड़ रहा है। रेलवे ऐसे यात्रियों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रहा है। सोमवार को रेलवे की टीम ने उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल पर कार्रवाई करते हुए बिना टिकट यात्रा कर रहे 520 यात्रियों से 2.12 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। साथ ही अनाधिकृत श्रेणी में यात्रा करने वालों व अनाधिकृत वेण्डर्स के खिलाफ उत्तर परिचम रेलवे प्रधान कार्यालय व जयपुर मंडल के वाणिज्य विभाग ने संयुक्त रूप से सघन जांच अभियान चलाया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी कमल जोशी ने बताया कि उपरे इस अभियान के तहत 01 सितंबर को जयपुर-रेवाडी, रेवाडी-भिवानी, रेवाडी-लोहारु, रेवाडी-सीकर रेलखंडो के मध्य संचालित गाडियों होने वाली ट्रेनों की सघन जांच की गई।

इसका नेतृत्व मण्डल वाणिज्य प्रब्धक, जयपुर  जगदीश व सहायक वाणिज्य प्रबन्धक/प्रधान कार्यालय विवेकान्द शर्मा ने किया। इस जांच के दौरान 13 ट्रेनों में कार्रवाई हुई, जिसमें 520 बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों को पकड़कर 2.12 लाख पैनेल्टी वसूल की गयी । जांच के दौरान 08 अनाधिकृत वेंडर्स को भी रेल सुरक्षा बल को कार्रवाई के लिए सुर्पद किया गया।

जोशी ने बताया कि बिना टिकट यात्रा को हतोत्साहित करने के लिए रेलवे पर इस तरह के औचक अभियान सभी रेल खण्डों पर निरंतर चलाये जाते रहेंगे। ताकि अनाधिकृत यात्रियों
से अधिकृत रेल यात्रियों को होने वाली असुविधा से बचाया जा सके। साथ ही रेल यात्रयों को अनधिकृत वेंडर्स की ओर से बेची जा रही सामग्री के प्रति भी रोकथाम लगाई जा सके।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *