बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




कोलकाता पुष्करणा समाज के प्रतिनिधियों की ओर से वेटनर वर्ल्ड कप 60 साल से अधिक आयु सीमा की क्रिकेट प्रयोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले बीकानेर के किशन ओझा का अभिनंदन किया गया।
कोलकाता पुष्करणा समाज की अलग अलग संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने ओझा के निवास पर पहुंचकर सम्मान किया। इस दौरान ओझा को अपर्णा पहनाकर और श्रीफल भेंट किया गया। कार्यक्रम में हीरालाल किराडू ने अपर्णा पहनाया, गौरी शंकर किराडू ने श्रीफल भेंट किया और महेंद्र जोशी ने गौमय माला पहनाईऔर गोबर के बने गणेश देकर सम्मानित किया।
कोलकाता के झालापटा मण्डल के याज्ञिक सम्राट पंडित दाऊ लाल ओझा ने स्वस्ति वाचन कर किशन ओझा को मोतीलालजी ओझा सांगवेद प्रतिष्ठान की तरफ से सफल होने की कामना की। कोलकाता के उमाशंकर जोशी, मनोज ओझा,अशोक व्यास, केशव पुरोहित (sdp), सत्यनारायण जोशी आदि ने माल्यप्रदान कर उनका अभिनंदन किया।

इस अवसर पर कोलकाता के समाजसेवी हीरालाल किराड़ू ने कहा कि बीकानेर के खिलाड़ियों ने खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर पर शुरु से ही अपने भूमिका निभाई है। इसी कड़ी में किशन ओझा ने भी क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के माध्यम से अपने शहर बीकानेर का नाम रोशन किया है। किशन ओझा ने कोलकाता समाज की विभिन्न संस्था के पदाधिकारियों का आभार जताया।
