बीकानेर, निडर इंडया न्यूज।



पूनरासर हनुमानजी का मेला अब ज्यादा दूर नहीं है। मंदिर में तैयारियां पूरी कर ली गई। वहीं बुधवार से ही बीकानेर शहरी क्षेत्र में मेले की रौनक शुरू हो गई। कई श्रद्धालु आज ही ऊंट गाड़ों और पैदल के लिए रवाना हो गए।
वहीं सेवादार भी श्रद्धालुओं की सेवा के लिए जुट गए हैं। शहर में आज गोगागेट क्षेत्र से ऊंट गाड़ों पर बड़ी संख्या में आस्थावान श्रद्धालु जयकारों के साथ रवाना हो गए हैं। यह सिलसिला आगामी दिनों तक चलेगा। पूनरासर गांव में 30 अगस्त को मेला है। जहां पर बड़ी संख्या में दर्शनार्थी धोक लगाएंगे। पूनरासर हनुमान मंदिर ट्रस्ट (कोलकाता) बीकनेर ने मेले को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में छांव की व्यवस्थाएं की है। साथ ही शीतल जल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

सेवादार हुए मुस्तैद



पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए पग-पग पर सेवा शिविर लगाए जाएंगे। जहां पर चाय, नाश्ता, भोजन और चिकित्सा की सेवाएं दी जाएगी। बुधवार से ही रायसर में पूनरासर नवयुवक मंडल, तेलीवाड़ा की ओर से सेवा शिविर शुरू किया है। जहां पर चाय, पकोड़ी-नमकीन की सेवाएं श्रद्धालुओं को दी जा रही है। बीकानेर में हल्दीराम प्याऊ से लेकर पूनरासर तक दर्जनों सेवा शिविर पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लगाए जाएंगे।
दूर दराज से आते है श्रद्धालु…
पूनरासर हनुमान जी के दर्शन करने के लिए राजस्थान के साथ कोलकाता, मुम्बई, चैन्नई, सूरत, दिल्ली सहित महानगरों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मंदिर में धोक लगाकर चूरमे का भोग हनुमानजी के लगाएंगे।
