आस्था : जयकारों की गूंज के साथ बढ़ रहे श्रद्धालु, सेवादार मुस्तैदी से जुटे है, बारिश से भी कम नहीं हुआ जज्बा - Nidar India

आस्था : जयकारों की गूंज के साथ बढ़ रहे श्रद्धालु, सेवादार मुस्तैदी से जुटे है, बारिश से भी कम नहीं हुआ जज्बा

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

म्हारों हेलो सुणो नी रामापीर…अजमालजी रा कंवरा भूलूं ना एक घड़ी…सरीखे जयकारों की गूंज। डीजे की धुनों पर थिरकते श्रद्धालु। यह नजारा है जैसलमेर राजमार्ग का। जहां पर अब बाबा रामदेवजी के भक्तों की रेलमपेल है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु पैदल आगे बढ़ रहे है।  वहीं दूसरी ओर पदयात्रियों की सेवा में पग-पग पर सेवादार मुस्तैदी के साथ खड़े है।

रानेरी में चल रहा है न्यूज तरुण मंडल का भंडारा

न्यू तरुण मण्डल समिति नत्थूसर बास बीकानेर की ओर से रानेरी गांव में पदयात्रियों की सेवार्थ भंडारा चलाया जा रहा है। जहां पर पैदल यात्रियों को चाय, नाश्ता, भोजन और चिकित्सा की सेवाएं दी जा रही है।

बारिश में भी जज्बा रहा कायम…

रविवार को तेज बारिश के कारण सेवादारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद सेवादारों का जज्बा कायम रहा। उत्साह के साथ पदयात्रियों की सेवा में तत्पर दिखे। रानेरी में 21 अगस्त से बाबा रामदेव पैदल मेलार्थियों के लिए निशुल्क भंडारा चल रहा है। अलसुबह पांच बजे से शाम 4 बजे तक कभी तेज – कभी धीरे बरसात होती रही, जिससे भण्डारे का टैंट उखड़ गया।  बिजली भी बाधित रही। लेकिन बाबा के जयकारें के साथ भक्तों की सेवा में कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ जुटे रहे। आज प्रसाद में सूरशाही लड्डू ,घेवर बूंदी
कोपता-पकौडी, ग्वारापाठे की सब्जी, आलू छोले की सब्जी, मिर्च टमाटर की सब्जी, दाल चावल पूड़ी की सेवा दी गई।

अध्यक्ष सुरेश सांखला ने बताया कि आज बाबा की आरती में  सुखराम गोदारा CTO GST, रोग निदान संस्थान के देवकिसन  पेड़ीवाल ,कैलास रिंटोड़ , पार्षद मुकेश पंवार एड़वोकेट   महावीर सांखला, एड़वोकेट गौरीशंकर सांखला की गरिमामयी उपस्थिति रही।
शिविर में श्याम सांखला,मोहन गाट , ओमजी राठी, जेठमल सांखला, महेश चलंवा, गौतम   सेठिया , सुनील बांठिया,एडवोकेट राहुल-उमेश,सुनील सिन्हा,रतनवीर यादव,
मूलचंद पंचारिया, गोविन्द राम गाट, महादेव सांखला सहित सदस्य भागदारी निभा रहे हैं।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *