बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




“बाबा एकर तो दरबार में बुलाए लीजै रे…बाबा थांसू लगन लगी है…मत ना तोड़ दीजै रे…ख्यातिनाम गायक दिवंगत रफीक सागर के भजन की यह पंक्तियां इन दिनों जैसलमेर रोड राज मार्ग पर साकार हो रही है। शनिवार को अमावस्या के दिन पदयात्रियों के कई जत्थे लोक देवता बाबा रामदेवजी के दर्शनार्थ रवाना हुए।
पदयात्रियों का सिलसिला आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। वहीं पैदल जा रहे श्रद्धालुओं की सेवा में पग-पग पर सेवादार भी तत्पर है। पद यात्रा के रास्ते में कई स्थानों पर सेवादार शिविर लगाकर सेवा कार्य कर रहे हैं। जहां पर पदयात्रियों को चाय, नाश्ता, भोजन, चिकित्सा की सेवाएं दी जा रही है।
रानेरी में तत्पर है न्यू तरुण मंडल…

न्यू तरुण मण्डल सेवा समिति का 29 वां भण्डारा बाबा रामदेव के जातारुओं के लिए रानेरी में शुक्रवार से ही शुरू हो गया है। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सांखला ने बताया कि सेवा शिविर में शनिवार को भक्तों को खीर, बूंदी, जलेबी, नारियल बर्फी ,आगरे का पेठा , मोगर , हरी मिर्च की सब्जी ,अचार कोपता और पकौड़ी बाबा के भक्तो को परोसी गई। वही श्रद्धालुओं के लिए चाय, कॉफी हर समय उपलब्ध है।
चिकित्सा सेवा का जिम्मा जेठमल सांखला के नेतृत्व में टीम ने उठा रखा है। आज तरुण मंडल के पड़ाव पर शनिवार को भक्तों के लिए सेल्फी पाइंट का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक और वरिष्ठ अधिवक्ता राम कृष्ण दास गुप्ता मौजूद रहे। वहीं ओम प्रकाश, भवानी राठी परिवार की ओर से स्नानघर का लोकार्पण किया गया है।
संस्था के महासचिव मोहन गाट ने बताया कि “तरुण पड़ाव ” 73 किलोमीटर पर भण्डारा 27 अगस्त तक लगातार चलेगा। संस्था के महादेव सांखला ने भण्डारे में विशेष स्टॉल “पावभाजी “, जिसे बच्चों एवं महिलाओं ने अत्यधिक पसंद किया ,के बारे में जानकारी दी |
महादेव सांखला, मधाराम सांखला, गोविन्द राम गाट, बहादुर सिंह सरपंच, मुरली विश्नोई, चन्द्रप्रकाश गांधी, महावीर भादू, मूलचंद पंचारिया, प्रिंस सांखला, सलोनी सोनू का भण्डारे में सहयोग के लिए संस्था के सचिव प्रहलाद जाखड़ ने आभार जताया। यह जानकारी शिवशंकर सांखला दी।
