क्राइम : सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री वायरल करने वालों पर कसा शिकंजा, तीन को किया गिरफ्तार, जसरासर पुलिस की कार्रवाई - Nidar India

क्राइम : सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री वायरल करने वालों पर कसा शिकंजा, तीन को किया गिरफ्तार, जसरासर पुलिस की कार्रवाई

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री वायरल करना और सार्वजिनक स्थानों पर महिलाओं के साथ गाली-गलौच करने वालों पर जसरासर थाना पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। पुलिस ने इस तरह के असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई  करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

इन पर आरोप है कि महिलाओं के फोटो लेकर इंस्टाग्राम पर भेजते थे, महिलाओं को तंग परेशान करते थे। जसरासर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाधनूं निवासी परिवादी हरिराम ने इस संंबंध में रिपोर्ट लिखवाई थी। उसने पुलिस को बताया कि उनके परिवार की महिलाओं और उनकी बहिन की फोटो कोई  व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर भेज रहा है। साथ ही परिवादी की पत्नी की फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम पर फोटो लगा रहा है।

उनकी पत्नी के बार के बारे में गंदे-गंदे मैसेज भेज रहा है। परिवादी का आरोप है कि 11 अगस्त को परिवादी कालूराम निवासी मंसूरी ने भी रिपोर्ट  दर्ज  कराई  कि पांच-छह माह पूर्व पेमाराम, अमित हुड्‌डा ने शराब पीकर अपने मोबाइल से परिवादी की छाेटी बहिन जो शौच के लिए गई थी, उसका वीडियाे बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं एक परिवादिया निवासी गुन्दुसर ने अपने पडौसी घीसाराम नायक निवासी गुन्दुसर के खिलाफ शराब पीकर तंग परेशान करने और के समय फोन करने व शराब पीकर फब्तियां कसने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

हरकत में आई पुलिस…

मामले दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा,  पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर के निर्देशालुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू, नोखा वृत्ता अधिकारी के निकट सुपरविजिन में एक टीम गठित की गई। वहीं पुलिस मुख्यालय जयपुर की ओर से एक अभियान चलाया गया। इसके तहत पुलिस की टीमों ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ शुरू की।

इनको किया गिरफ्तार

इस दौरान कालुराम पुत्र शेराराम नाई, उम्र 25 साल,  निवासी भोजास, पेमाराम पुत्र रामरख  मेघवाल उम्र 35 साल, निवासी मंसूरी, जसरासर और गुन्दुसर निवासी घीसाराम पुत्र रूपाराम  नायक उम्र 54 साल को  गिरफ्तार किया गया। पुलिस की ओर से इस तरह के अपराध करने वालों पर निगरानी जारी है।

यह पुलिस टीम रही सक्रिय…

इस मामले में संदीप कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर,रवीन्द्रसिंह सउनि पुलिस,भंवरलाल हैडकानि, पुष्पकुमार हैडकानि,मिन्टू कानि,बलवान कानि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *