शेरुणा से पूनरासर की सड़क जगह जगह क्षतिग्रस्त, पीडब्ल्यूडी नहीं दे रही ध्यान



श्री पूनरासर हनुमानजी ट्रस्ट कोलकाता के ट्रस्टी बजरंग पारीक ने प्रशासन को भेजा पत्र
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
पूनरासर मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। मेले में लाखों श्रद्धालु दर्शनार्थ आते है, बड़ी संख्या में पैदल यात्री भी आते हैं। वहीं दूसरी ओर शेरुणा से पूनरासर की ओर जाने वाली सड़क खस्ताहाल है। इसके चलते इस बार श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ सकती है। अभी तक प्रशासन ने सड़क की सुध नहीं ली है। मेला अब ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में श्री पूनरासर हनुमानजी ट्रस्ट(कोलकाता) पूनरासर के प्रतिनिधि मंडल ने सड़क दुरुस्त कराने की मांग उठाई है।



चाक-चौबंद रहे व्यवस्थाएं…
ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी बजरंग पारीक ने बताया कि पूनरासर मेला नजदीक है मगर फिर भी सानिवि क्षतिग्रस्त सड़कों की सुध नहीं ले रहा है। गांव शेरुणा से पूनरासर जाने वाले मुख्य मार्ग की सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त पड़ी है तथा वहां पर जल भराव की स्थिति हो गई है इसलिए दुर्घटनाएं होने की पूरी आशंका है।
उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि प्रशासन मेले से पूर्व क्षतिग्रस्त सड़कों के जल्द से जल्द मरमत कराए। उन्होंने इसके लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी पत्र भेजा है।
उधर ट्रस्ट की ओर से मंदिर के आसपास गलियों व गांव के मुख्य मार्ग पर सफाई अभियान भी शुरू किया गया है। ट्रस्टी मोटू लाल हर्ष ने बताया कि एक ट्रैक्टर प्रतिदिन मंदिर परिसर तथा आसपास के एरिया के नियमित सफाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि भक्तों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है।
ट्रस्ट के प्रतिनिधि मंडल ने मेले में चाक-चौबंद व्यवस्थाएं करने की मांग उठाई है। जिला प्रशासन आग्रह किया है कि मेले से पूर्व क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त कराया जाए। साथ ही पर्याप्त रोशनी और परिवहन की व्यवस्था की जाए। ट्रस्ट के माेटू महाराज हर्ष ने कहा है कि मेले को देखते हुए प्रशासन को स्पेशल बसें चलानी चाहिए। ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके।
