बीकानेर : झालावाड़ घटना के बाद विधायक जेठानंद ने विद्यालय विकास प्रबंधन को लिखा पत्र - Nidar India

बीकानेर : झालावाड़ घटना के बाद विधायक जेठानंद ने विद्यालय विकास प्रबंधन को लिखा पत्र

-दो दिन में सभी सरकारी विद्यालयों का सर्वे करने का किया आह्वान, दुर्घटना पर जताया दुःख,

बोले-इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री पूर्णतया गंभीर, वस्तु स्थिति रखेंगे समक्ष
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों के विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों को पत्र प्रेषित करते हुए सभी विद्यालयों में चार बिंदुओं आधारित सर्वे करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध करवाने का आह्वान किया है।

विधायक में झालावाड़ के मनोहरथाना क्षेत्र के विद्यालय में दो दिन पूर्व हुई घटना को बेहद दर्दनाक बताया है और हताहत हुए सभी बच्चों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए, उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति देने की शक्ति देने की प्रार्थना प्रभु श्रीराम की है।
उन्होंने कहा है कि भविष्य में ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसे लेकर राज्य सरकार पूर्ण गंभीर है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले दो दिनों में उच्च स्तर की अनेक बैठकें की हैं और स्कूलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने संबंधी अनेक दिशा-निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने स्कूलों सहित अन्य सरकारी भवनों की रखरखाव के लिए विधायक निधि से राशि स्वीकृत करने की अनुमति भी दी है। सरकारी स्तर पर सभी अधिकारियों को स्कूल भवन की स्थिति सहित अन्य आवश्यक रिपोर्ट अगले पांच दिनों में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं, जिसकी अनुपालना में सरकारी स्तर पर निरीक्षण का कार्य जारी है।

आप सभी, अपने-अपने विद्यालय में सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त हैं। ऐसे में सरकार की सभी प्राथमिकताएं आपकी प्राथमिकताएं हैं। इसके मद्देनजर उन्होंने आग्रह किया है कि सोमवार और मंगलवार (28 और 29 जुलाई) को सभी अपने-अपने स्कूल भवनों की स्थिति का सर्वे करें और स्कूल भवन की स्थिति, बरसाती जल निकास की स्थिति के साथ पेयजल की उपलब्धता एवं शौचालयों की स्थिति से जुड़ी चार बिंदुओं पर आधारित रिपोर्ट विधायक सेवा केंद्र को उपलब्ध करवाएं।

विधायक ने कहा है कि मेरा प्रयास रहेगा कि मुख्यमंत्री को आग्रह कर सरकार स्तर से अथवा विधायक निधि अथवा जिला स्तर या भामाशाहों और दानदाताओं की मदद से इन स्कूलों को सुरक्षा मापदंडों के अनुसार संधारित करवाने में शिक्षा विभाग की यथासंभव मदद की जा सके।
उन्होंने विधायक प्रबंधन और शिक्षकों से भी आग्रह किया है कि इस कार्य में वे विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों का सकारात्मक सहयोग करें और बच्चों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए प्रत्येक बिंदु को सामने लाएं, जिससे माननीय मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष वास्तविक स्थिति रखी जा सके।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *