बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




शहर में इन दिनों सावन की झड़ी लगी हुई। वहीं दूसरी ओर बारिश के बाद से ही निगम की उदासीनता सामने आ रही है। कई स्थानों पर नाले-नालियां ओवरफ्लो होकर बह रहे हैं। कई ऐसे माेहल्ले है, जहां पर सीवरेज उफान मार रहे हैं, दूषित पानी सड़क, गलियों में फैला है। इसके चलते मच्छरों ने डेरा जमा लिया है।
मानसून से पहले बंदोबस्त दुरुस्त नहीं होने के कारण जगह-जगह जल भाराव क हालत है। फिर बारिश हल्की हो या भारी सड़कों पर पानी ठहर ही जाता है। बुधवार को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र की ओर जाने वाली मुख्य सड़क और आसपास की प्रमुख गलियों से बारिश के साथ ही सीवरेज का पानी सड़कों पर एकत्रित हो गया। नालियां पूरी तरह से ओवरफ्लो हो गई। वहीं कई जगह सीवरेज जाम होने से दूषित पानी भी सड़क पर आ गया। इस क्षेत्र में बारिश होने के बाद हालात बदतर हो गए।
शहर में कई स्थानों पर कीचड़


कोचरों के चौक क्षेत्र के निवासियों को बारिश के बाद दोहरा दंश झेलना पड़ रहा है। चौक में बीते चार दिनों से सीवरेज लाइन जाम पड़ी है। इसके चलते राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। निवासियों ने कहा कि कई बार जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना देने के बाद भी समस्या जस की तस पड़ी है।
समाजसेवी सुरेन्द्र कोचर ने रोष जताते हुए कहा कि हालात से अवगत कराने केे बाद भी ना ही तो कोई जनप्रतिनिधि सामने आया और ना ही नगर निगम ने इसकी सुध ली। दिनभर दूषित पानी एकत्रित रहने से जीना दुभर हो गया है। चौक से मंदिर, स्कूल और कॉलेज जाने का यह आम रास्ता है लेकिन निगम प्रशासन गंभीर नहीं होने का खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
