कोलकाता.बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



श्री मानव सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में महानगर में श्रावण मेले के अवसर पर कावड़ियाें के लिए शिविर लगाया जाएगा। इसमें चाय, भोजन और नाश्ता की सुविधा प्रदान की जाएगी। ट्रस्ट से जुड़े बिमल केडिया ने बताया कि यह शिविर हुगली के ब्राह्मण पाडा के हामीरगाछी स्थित आनंद आश्रम में रविवार को लगाया जाएगा। ताकि कावड़ियों को परेशानी नहीं हो। केडिया के अनुसार इस बार मनीष पुरोहित के सान्निध्य में श्री महा रुद्र यज्ञ का आयोजन भी किया जा रहा है।
कोलकाता महानगर से होकर ताडकेश्वर महादेव मंदिर तक कावड़ ले जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह सेवा एक माह तक चलेगा। ट्रस्ट के सदस्य भोजन, नाश्ता के साथ ही कावड़ियों के लिए चिकित्सा सुविधा भी मुहैया कराएगा। गौरतलब है कि कोलकाता के ताडकेश्वर धाम में सावन माह में भव्य मेला एक माह तक चलता है।
Post Views: 22


