बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।


बीकेईएसएल की ओर से शुक्रवार को जीएसएस/फीडर रख-रखाव किया जाएगा। इसके चलते सुबह 06:30 बजे से 09:30 बजे तक कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान मालियों का मौहल्ला नाथूसर बास, विवेक नाथ बगीची के पास, ब्रह्म बगीची के पास, लोडा मोड़ा बगीची के पास, नाथूसर कुएं के पास, जवाहर नगर, नाथूसर बास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
*प्रातः 07:00 बजे
से 10:00 बजे तक*
समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए एव बी. लालगढ पैलेस का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

Post Views: 21


