क्राइम : चोरी का आरोपी गिरफ्तार, हदां पुलिस की कार्रवाई - Nidar India

क्राइम : चोरी का आरोपी गिरफ्तार, हदां पुलिस की कार्रवाई

-रात्रि में टावर कंपनी की साईट से बैटरी बैक सेल किये गये चोरी।
-पूर्व में प्रकरण में चार आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार।

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

हदां थाना क्षेत्र में मार्च माह में टावर कंपनी की साइट से चोरी प्रकरण के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पूर्व में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार तीन मार्च 2025 को  मध्य रात्रि को भाणे का गांव में इंडस टावर कंपनी की साइट पर साइट के शेल्टर रूम का ताला तोडकर अज्ञात लोगों ने साइट में लगे बैटरी बैंक के 24 सेल में से 17 सेल गाडी में डालकर चोरी कर ले गए थे । इस पर प्रकरण दर्ज किया गया । तकनीकी सहायता एवं आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए गए। लगातार निगरानी रखी गई ।
इस दौरान 12 मार्च की मध्य रात्रि को दौराने गश्त एक बोलेरो पीकअप बिना नम्बरी मिली जिसको पुलिस पार्टी ने रुकने का ईशारा किया गया। तो वो टक्कर मार कर गाडी को छोड़कर फरार हो गए। बिना नम्बरी बोलेरो पीकअप गाडी में 07 बैटरी सेल मिली। जो भी उसी टावर से चोरी हुए थे ।

ओमप्रकाश सुथार,थानाधिकारी एसएचओ के नेतृत्व में टीमों का गठन कर गाड़ी मालिक सदाम खां को फलौदी जिला इलाका से दस्तयाब कर व अन्य आरोपियों के सम्बन्ध में अनुसंधान कर आवश्यक जानकारी जुटा कर पूर्व में केवलराम उर्फ कैलाश निवासी ननेऊ, फारुख पुत्र मोहम्मद सरीफ निवासी चैनपुरा, लोहावट, सदाम पुत्र हाजी खां निवासी चैनपुरा,लोहावट, रावलसिंह पुत्र नरपतसिंह जाति राजपुत उम्र 20 निवासी, नोसर पीएस मतोडा जिला फलौदी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

प्रकरण हाजा में इसी क्रम में आगे के अनुसंधान के दौरान शेष आरोपी शहाबुदीन पुत्र हाजी खान, उम्र 23 साल, निवासी, चैनपुरा पुलिस थाना लोहावट जिला फलौदी को उप काराग्रह बालोतरा जिला बलोतरा से जरिए प्रोडेक्शिन वारंट के माध्यम से गिरफतारी किया गया है। पुलिस का अनुसंधान जारी है।

गौरतलब है कि आरापी के खिलाफ पुर्व में जिला जोधपुर,फलोदी,बाडमेर के पुलिस थानो में टॉवर,बैटरी,तार चोरी व डीजल चोरी के कई प्रकरण दर्ज है ।

गिरफ्तार आरोपीः. 1 साबुदीन उर्फ शहाबुदीन पुत्र हाजी खान उम्र 23 साल जाति मुसलमान निवासी चैनपुरा पुलिस थाना लोहावट जिला फलौदी

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *