बीकानेर : खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित अपात्र लाभार्थियों को अंतिम मौका, अपात्र 31 अगस्त से पहले अपना नाम स्वेच्छा से हटवा सकेगे, 1 सितम्बर से अपात्रों से होगी वसूली - Nidar India

बीकानेर : खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित अपात्र लाभार्थियों को अंतिम मौका, अपात्र 31 अगस्त से पहले अपना नाम स्वेच्छा से हटवा सकेगे, 1 सितम्बर से अपात्रों से होगी वसूली

जयपुर/बीकानेर निडर इंडिया न्यूज। 

मुख्‍यमंत्री भजन लाल शर्मा के मार्गदर्शन में राज्य सरकार निरन्तर वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाए, जिससे वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

इसी क्रम में प्रदेश में पात्र चयनित लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ने के लिए सक्षम अथवा अपात्र लोगों से स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा गिव अप करने के लिए खाद्य विभाग द्वारा गिवअप अभियान चलाया जा रहा है।

खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में निर्धारित मापदण्‍ड ‘राजस्‍थान खाद्य सुरक्षा नियम, 2023 अनुसूची-1’ में:
1. परिवार जिसमें कोई आयकर दाता हो
2. परिवार जिसका कोई सदस्‍य सरकारी/अर्द्धसरकारी/स्‍वायत्‍तशासी संस्‍थाओं में कर्मचारी हो
3. एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय हो
4. परिवार में किसी सदस्‍य के पास चार पहिया वाहन हो (ट्रेक्‍टर आदि जीविकोपार्जन में प्रयुक्‍त वाहन को छोड़कर) निष्‍कासन सूची में शामिल है।

उन्होंने बताया कि 1 नवम्बर 2024 से प्रारम्‍भ गिवअप अभियान में आज तक राजस्‍थान में 22 लाख 32 हजार व्‍यक्तियों ने स्‍वेच्‍छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ा है। इससे राज्य सरकार पर वार्षिक 409.39 करोड़ राशि का वित्तीय भार कम होगा।

गिव अप अभियान में राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित अपात्र लोगों को नोटिस जारी किये गये हैं, जिनसे वसूली की कार्यवाही शीघ्र की जाएगी। खाद्य विभाग द्वारा गिवअप अभियान के तहत प्रदेश में अब प्रत्‍येक उचित मूल्‍य की दुकान पर खाद्य विभाग के जिला रसद अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षकऔचक निरीक्षण करने के साथ ही खाद्य सुरक्षा में चयनित अपात्र लोगों को नोटिस जारी करेंगे। साथ ही खाद्य विभाग द्वारा शीघ्र ही परिवहन विभाग से चार पहिया वाहन स्‍वामी का डाटा संकलित कर खाद्य सुरक्षा में चयनित अपात्र लोगों को नोटिस जारी करेंगे और वसूली की कार्यवाही की जाएगी।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *