बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।


जसरासर पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को बादनूं गांव की रोही से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज, बीकानेर ओमप्रकाश आई.पी.एस. व जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर आई.पी.एस. के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर कैलाश सिंह सांदू आरपीएस व वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा बीकानेर हिमाशु शर्मा आर.पी.एस. के निकट सुपरविजन में सन्दीप कुमार उनि मय गठित पुलिस टीम ने 24 जून को हत्या के प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्पुतार किया गया है।
पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर के तीन आरोपियों के गांव बादनूं की रोही में पैदल पैदल पिछा कर त्वरित कार्यवाही करते हुए दबोचा। आरोपी राजाराम उर्फ राजुराम पुत्र नानुराम मेघवाल उम्र 33 वर्ष, सीताराम पुत्र नानुराम, उम्र 24 वर्ष और मनोज पुत्र नानुराम उम्र 32 वर्ष निवासी बादनूं को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे अनुसंधान जारी है। मुल्जिमान को पेश न्यायालय कर पीसी रिमाण्ड हासिल किया जा रहा है।


