बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



नोखा के रासीसर में हेड वर्क्स पर कार्यरत जलदाय विभाग के कर्मचारी पर मंगलवार को सुबह पांच बजे कुछ लोगों ने मारपीट की। इससे उन्हें पैरों में चोट आई है। घटना के बाद जलदाय विभाग के कर्मचारियों में रोष है। वहीं घायल कार्मिक को आपतकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है। कर्मचारी नेता जयगोपाल जोशी ने रोष जताते हुए कहा है कि कर्मचारी ऑन ड्यूटी था, उसके साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
साथ ही इस संबंध में पीड़ित के भतीजे ने नोखा थाने में एक प्रार्थना पत्र मुकदमा दर्ज करने के लिए दिया गया है। जानकारी के अनुसार रासीसर के पुरोहितान बास निवासी सुनील पुत्र राजाराम मंडा ने एक प्रार्थाना पत्र थाने में दिया है। उसके जरिए आरोप लगाया है कि परिवादी के चाचा हनुमानाराम जलदाय विभाग देशनोक में हेल्पर के पद पर कार्यरत है। पानी की किल्ल्त होने के कारण एईएन ने उन्हें रासीसर भेज दिया था। जहां पर आज सुबह तड़के वो नियमानुसार (बारी के अनुसार) 6 नम्बर वाली बारी खोल रहे थे।
प्रार्थना पत्र में आरोप है कि उसी समय रामकुमार मंडा, राकेश, मोहित, चंद्रभान लाठियां, सरिया और बरछी लेकर वहां खड़े थे, जैसे परिवादी के चाचा हनुमानाराम पर हमला कर दिया और जबरन उनसे 25 नम्बर की बारी खोलने के लिए दबाब बनाने लगे, जब हनुमानाराम ने ऐसा नहीं किया तो, आरोपियों ने उन पर हमला किया। इससे हनुमानाराम के पैरों में गंभीर चोटे आई है। शोर सुनने के बाद समीप ही टहल रहे सुनील दौड़कर पहुंचा तो, सभी लोग भाग गए। फिर परिवादी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर चाचा को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है।



आज कर्मचारी पहुंचेंगे अधीक्षण अभियंता कार्यालय
राजस्थान पी एच ई डी तकनीकी कर्मचारी सघ के प्रदेश महामंत्री जयगोपाल जोशी ने घटना की निंदा करते हुए रोष जताया है। जोशी ने बताया कि इस संदर्भ में आज सभी कर्मचारी साथियों के साथ दोपहर एक बजे अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचेंगे। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग उठाएंगे।
कर्मचारी हनुमान बिश्नोई रसीसर मुख्य हेडवर्क्स पर ड्यूटी पर सप्लाई करने हेतु ड्यूटी पर थे आज सुबह पाँच बजे करीब सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट हुई जिससे इनके पेर और हाथ की हड्डी में चोट आ गई है जिसके लिए उन्हें इमरजेंसी वार्ड मैं भर्ती करवाया राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्ति के खिलाफ थाना नोखा मैं रिपोर्ट प्रस्तुत की है , अत्यंत निंदनीय कृत्य किया है , जिसके कारण ग्रामीणों के रोष जताते हुए गांव की सम्पूर्ण सप्लाई बंद कर दी गई है और प्रशासन से कानूनन कार्यवाही करने की मांग की जा रही है ,पी बी एम अस्पताल पहुच कर कर्मचारी की कुसल छेम पूछी
