-विद्युत प्रसारण निगम की बिजली आपूर्ति में आ रही बाधा से बीकानेर शहरवासी परेशान




बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
भीषण गर्मी और लू का दौर चल रहा है। ऐसे में बिजली की कटौती आग में घी डालने का काम रही है। यह हालात इन दिनों शहरी उपभोक्ताओं को झेलने पड़े रहे हैं, कई इलाकों में रात के समय वॉल्टेज ही नहीं होता, इस कारण एसी-कूलर तो दूर पंखे तक सही ढ़ग से नहीं चल पा रहे हैं। जानकारी के अनुसार गंगाशहर सहित आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों रात के समय बिजली काटी जा रही है। इससे लोगों में रोष भी है।
अब बीकानेर में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी बीकेईएसएल ने दावा किया है कि राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के 132 केवी भीनासर जीएसएस से बीते कई दिनों से रात को45 से 50 मिनट की विद्युत कटौती हो रही है। इस कारण शहर के बड़े क्षेत्र के निवासी गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। कंपनी की तरफ से यह तर्क दिया जा रहा है कि विद्युत प्रसारण निगम के भीनासर 132 केवी जीएसएस शहर में बढ़ती बिजली की मांग के अनुसार आपूर्ति नहीं कर पा रहा है और रात 10.30 से 2.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद हो जाती है। जिससे शहर में बिजली आपूर्ति करने वाली निजी कम्पनी बीकेईएसएल को भी 45 से 50 मिनट बिजली कटौती करनी पड़ती है। इससे शहर के विद्युत तंत्र पर दबाव बढ़ जाता है। लोड बढ़ने से तार टूटने, ट्रांसफार्मर फेल होने और फॉल्ट होने लगते हैं।


उधर बीकेईएसएल ने तो इस साल गर्मी में बढ़ती मांग को देखते हुए पिछले साल की तुलना में इस साल शहर के विद्युत तंत्र में 29 एमवीए का लोड बढ़ा दिया है जिससे इस भीषण गर्मी में शहर का विद्युत तंत्र काम कर पा रहा है।
प्रसारण निगम की बिजली कटौती से व्यापार नगर जीएसएस से जुड़े क्षेत्र बोथरा चौक, महावीर चौक, गंगा शहर, घड़सीसर, चौधरी कॉलोनी, मुख्य नोखा रोड, अम्बे कॉलोनी और आसपास का क्षेत्र, लक्ष्मी नारायण मंदिर के आसपास का क्षेत्र, पुराना शहर, आचार्यों का चौक, गोपेश्वर बस्ती, धरणीसर और आसपास का क्षेत्र, करनीसर रोड, श्रीरामसर, भीनासर और आसपास का क्षेत्र और सुजानदेसर गांव प्रभावित हो रहे हैं।
