बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।


जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में जिले के सभी थानो में वर्तमान स्थिति को देखते हुए नागरिक सुरक्षा के तहत प्रबुद्ध व गणमान्य नागरिकों के साथ बैठकों का आयोजन किया गया ।
इनमें आपात स्थिति में एवं ब्लैक आउट के समय अपने अपने मोहल्ले, बाजार आदि में सम्पूर्ण रूप से लाइट ऑफ किया जावे इस बाबत विस्तृत विचार विमर्श किया गया। इस बात का गणमान्य नागरिकों ने आगे बढ़कर स्वागत किया व जिले में आयोजित सभी बैठकों में उपस्थित लोगों ने स्वयं इस के लिए मोहल्ले/बाजार/गांव में समझदार एवं जिम्मेदार नागरिकों को जिम्मेवारी देने की बात कही ।
इसी क्रम में जिला स्तर पर कावेंद्र सिंह सागर जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सौरभ तिवाड़ी और अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए।

ब्लैक आउट के दौरान शहर बीकानेर सम्पूर्ण लाइट ऑफ एवं जन जीवन सामान्य रूप से गतिशील रहे इस बाबत चर्चा की गई व इस हेतु प्रत्येक मोहल्ले, बाजार में समझदार नागरिकों को जिम्मेवारी दी गई एवं किसी भी आपात स्थिति में अफरा तफरी से बचा जाकर सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की जा रही गाइडलाइन का पालन किया जावे । आमजन को इस बाबत जागरूक किया जावें की ब्लैक आउट, सिर्फ अंधेरा नहीं, सुरक्षा की एक रणनीति है तथा ब्लैक आउट कब और क्यों किया जाता है एवं ऐसे समय में एक आम नागरिक क्या करना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है इस संबंध में सभी को मोहल्ले एवं बाजार कमेटियों द्वारा सभी को जानकारी दी जावे।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिक को बताया गया कि राष्ट्र की सुरक्षा में आमजन का छोटा सा सहयोग बड़ी भूमिका निभा सकता है । यह समय हम सभी के लिए देश का जागरूक नागरिक बनने का है। जिले के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा बीकानेर पुलिस की प्राथमिकता है ।
हवाई हमले के दौरान सबसे पहले ब्लैक आउट यानी लाइट व रोशनी वाली हर वस्तु को बंद करना प्रत्येक जागरूक नागरिक का कर्तव्य है। अफवाहों पर ध्यान नहीं देवे ।


