

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
धोखाधड़ी से सोना हड़पने का एक मामला नया शहर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी भूतनाथ मंदिर निवासी जगदीश सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि धर्म नगर द्वार के अंदर, स्वामी मोहल्ला निवासी नंदलाल सोनी पुत्र गोपीकिशन उर्फ कालू सोनी ने धोखाधड़ी करते हुए प्रवंचनापूर्वक उसका 375.290 ग्राम शुद्ध सोना हड़प लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 9
