
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
जिला पुलिस की ओर से बुधवार को राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कई कार्यक्रम हुए। इसमें रक्तदान, परैड और पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया।
पुलिस लाइन के परैड ग्राउण्ड में परैड का आयोजन किया गया। इसमें परेड का नेतृत्व पुलिस उप अधीक्षक सुखदेव सिंह और संचित निरीक्षक कविता पूनिया ने किया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें कार्मिकों और अधिकारियों ने उत्साह से भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने सराहनीय और बेदाग सेवा अवधि पूरी करने वाले पुलिस कर्मियों को सेवा चिन्ह प्रदान किए। साथ ही उनसे मुलाकात कर पौध रोपण में भाग लिया। पुलिस लाइन में सौरभ तिवाडी आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर और कैलाश सिंह सांदू आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के साथ-साथ समस्त वृताधिकारी और अधिकारी मौजूद रहे।
