

जयपुर, बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
साथ ही उनके खिलाफ “कारण बताओ नोटिस” भी जारी कर दिया है। प्रदेश महामंत्री और सांसद दामोदर अग्रवाल की और से प्रदेशाध्यक्ष के निर्देश के बाद जारी किए कारण बताओ नोटिस के जरिए कहा गया है कि पार्टी का सदस्य होते हुए भी आपने रामगढ़ जिला अलवर स्थित श्रीराम मंदिर में राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली के पूजा-अर्चना और दर्शन करने का विरोध किया है। बाद में मंदिर में गंगाजल का छिड़काव भी किया। यह कृत्य अनुशासनहीनता की परिभाषा में आता है, ऐसे में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देश पर आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तुरंत प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।
