
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल में बुधवार को कैंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीमों द्वारा रोगियों की जांच की गई एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाते हुए लोगों को गैर संचारी रोगों के लक्षणों एवं बचाव के उपायों के बारे में बताया गया। शिविर में डॉ. बी. के. तिवाड़ी, दन्त चिकित्सा अधिकारी डॉ इन्दु दायमा एवं अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में मुख्यतया पुरुषों के मुंह, फेफड़े, ग्रासनली और अमाशय के कैंसर तथा स्त्रियों के गर्भाशय, स्तन और मुंह कैंसर से संबंधित समस्त जांच की गई। शिविर में आवश्यक बचाव एवं उपचार के बारे में बताया गया।
शिविर में 201 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 1 मरीज को अल्सर ऑन न्यूक्लियस पाया गया।
फिजियोथैरेपी में डॉ. मनीष गहलोत द्वारा 24 मरीजों को थेरेपी दी गई। उनको सलाह व उपचार मौके पर ही दिए गए।
शिविर में जिला एनसीडी इकाई से उमेश पुरोहित, नर्सिंग ऑफिसर सुनील रावत, ईसीजी टेक्निशियन ऋषि गहलोत आदि ने कैंप में सहयोग प्रदान किया।
