बीकानेर, रामदेवरा, निडर इंडिया न्यूज।




श्री रामदेव बाल मंडल कोलकाता के तत्वावधान में बीकानेर 22 फरवरी को रामदेवरा की पैदल यात्रा पर रवाना हुआ जत्था शनिवार सुबह रामदेवरा पहुंचा। संघ में करीब 85 सदस्य शामिल है। सुबह पहुंचते सभी श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेवजी के मंदिर में पहुंचकर बाबा के धोक लगाई।
भजन कीर्तन कर बाबा को रिझाया। इसके बाद शाम को स्टेशन के समीप स्थित श्री रामदेव बाल मंडल धर्मशाला में भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्थानीय कलाकारों के साथ ही कोलकाता से आए राकेश शर्मा ने भी भजनों की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। इस अवसर पर मंडल के संरक्षक बिमल केडिया और जेठमल रंगा के सान्निध्य में बाबा रामदेवजी की महाज्योत की गई। कलाकारों ने भजनों से देर रात तक सभी को बांधे रखा। पैदल जत्थे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कोलकाता से आए थे और कई श्रद्धालु बीकानेर से भी शामिल हुए।
