
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
राजस्थान सरकार का वर्ष 2024-25 का बजट आज वित्तमंत्री और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सदन में पेश किया। इसके बाद कांग्रेस और भाजपा ने बजट को लेकर अपने अपने दावे किए हैं। कांग्रेस ने इस सामान्य बजट बताया, तो बीजेपी ने इसकी सराहना करते हुए इसे सर्वजन हिताय और विकसित राजस्थान वाला बताया है।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि राजस्थान सरकार का वर्ष 2025-26 का बजट भाजपा के संकल्प पत्र के प्रणपूर्ति का एक चमकता शिलालेख है। सर्वजन हिताय एवं विकसित राजस्थान के उद्देश्य की प्राप्ति की ओर एक ठोस कदम है। राजस्थान सरकार का लक्ष्य 2030 तक राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का है। युवाओं के लिए रोजगार की गारंटी, महिलाओं को सशक्त बनाने, किसानों को समृद्ध बनाने, स्वास्थ्य को मजबूत करने, युवाओं के लिए बढ़े हुए अवसरों की उपलब्धता और आधारभूत ढांचे को मजबूती प्रदान करने वाला यह एक भविष्योन्मुखी बजट है। 2 लाख घरों में पेयजल कनेक्शन, 150 यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजली गरीबों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का अकाट्य प्रमाण है। राज्य के विकास हेतु 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे, 15 शहरों में रिंग रोड, 1000 नई बसें व सड़कों के लिए राज्य की प्रति विधानसभा के लिए 10 करोड़ का आवंटन प्रदेश के चहुंमुखी विकास के आधार बनेंगे। गरीबों के मुफ्त इलाज हेतु “मां कोष”, बुजुर्गों की मुफ्त धार्मिक यात्रा, मिशन हरयालो राजस्थान, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन की राशि में बढ़ोत्तरी, 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को मुफ्त दवा हमारी सर्वसमावेशी दृष्टिकोण को मूर्त रूप प्रदान करता है। इसके साथ बालिकाओं के लिए 35 हजार स्कूटी, 20 लाख लखपति दीदी का लक्ष्य महिलाओं के उन्नयन में मील का पत्थर साबित होगी। अग्निवीरों के लिए आरक्षण, पुजारियों व पंचायत जनप्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि से समाज में इनके योगदान को न केवल स्वीकृति प्रदान की गई है बल्कि इनको प्रोत्साहित करने का भी एक गंभीर प्रयास किया गया है। किसान सम्मान निधि राशि में 9000 रुपये की बढ़ोत्तरी, गेहूं एमएसपी पर बढ़ी हुई बोनस राशि, किसानों के लिए 25 हजार करोड़ का लोन, गोबर गैस प्लांट के लिए सब्सिडी किसानों एवं कृषि की स्थिति में गुणात्मक परिवर्तन करने में उत्प्रेरक बनेंगे।
विधायक जेठानंद व्यास : बजट में मिली कई सौगातें
बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश बजट ने बीकानेर शहर को आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी अनेक सौगातें दी हैं।
व्यास ने कहा कि गेमना पीर रोड पर 132 केवी जीएसएस स्वीकृत होने से मुरलीधर व्यास नगर और आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकेगी। वहीं करमीसर, गेमना पीर रोड और सुजानदेसर में पानी की टंकी और पाइपलाइन कार्य के लिए पांच करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। लोकगायकों और संगीतकारों को प्रोत्साहित करने के लिए गवरी देवी कला केन्द्र की स्थापना की घोषणा की गई है। इसी प्रकार बीकानेर में बालिका सैनिक स्कूल, डिजिटल प्लानेटेरियम, स्पेशल स्पोर्ट्स काम्पलेक्स की घोषणा की गई है। घरणीधर में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर की घोषणा की गई है। इससे शहरी क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं का लाभ और अधिक सुलभता से मिल सकेगा। विधायक ने बताया कि बजट में पुजारी का मानदेय बढ़कर साढ़े सात हजार तथा भोग की राशि 3000 की गई है। इससे पुजारियों को संबल मिलेगा।
सुमित गोदारा : पेयजल व्यवस्था होगी सुद्ढ़
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि पहली बार प्रदेश के बजट में लूणकरणसर क्षेत्र को पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के लिए 100 करोड़ रुपए की स्वीकृतियां मिली हैं।
श्री गोदारा ने बताया कि ग्रामीण योजना लूणकरणसर को शहरी जल योजना में क्रमोन्नत करने के लिए 40 करोड़, जल योजना नापासर की स्टूडेंट के लिए 27 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। वहीं लूणकरणसर के साथ गांव को नहरी पेयजल से लाभान्वित करने के लिए 23 करोड रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। इससे लाभान्वित होने वाले गांव शेखसर, खेडाला, अमरपुरा, ढाणी पांडुसर, राजासर उर्फ करनीसर, मनाफरसर और धीरदान हैं। इसके अलावा हापासर में उच्च जलाशय और पाइप लाइन कार्य पर 1.85 करोड़ तथा हंसेरा में पाइपलाइन और उच्च जलाशय कार्य स्वीकृत किए गए हैं। हंसेरा से होने वाले इस कार्य से खियेरा, भादवा, शुभलाई, खिलेरिया और अलोदा के ग्रामीणों को लाभ होगा। इस पर 3.49 करोड़ रुपए व्यय होंगे।
विकसित राजस्थान की संकल्पलना होगी साकार– सुमन छाजेड़
बीकानेर भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विकसित राजस्थान की संकल्पलना को साकार करने वाला बजट पेश किया विधानसभा में बजट 2025-26 पेश कर दिया है राजस्थान बजट में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 1.25 लाख सरकारी भर्तियों की घोषणा की है, जिससे बेरोजगार युवाओं को राहत मिलेगी प्रगति पथ पर राजस्थान 6000 करोड़ की लागत से 21000 किमी नॉन पेचेबल सड़कों के निर्माण की घोषणा इससे केकेटिविटी में राहत मिलेगी स्वामित्व योजना के अंतर्गत 2 लाख परिवारों को नए पट्टे वितरित किये जायेंगे ये निर्णय स्वागत योग्य है। भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, मंत्री मनीष सोनी, संगीलाल गहलोत ने भी बजट को सराहना की।
भाजपा की डबल इंजन की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला बजट : विजय आचार्य
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा आज विधानसभा में वित मंत्री दिया कुमारी ने बजट में संकल्प पत्र में मोदी की गांरटी के रूप में की गई घोषणाओं को पूरा करने के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला बजट दिया है। 150 यूनिट बिजली फ्री करने से आम आदमी को राहत मिलेगी, किसानों को गेहूं खरीद पर बोनस के साथ ही किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलेंगे 9000 रुपये इससे किसानों को लाभ होगा, ‘हर घर खुशहाली’ की संकल्पना को साकार करते हुए ग़रीबों, किसानों, युवाओं एवं महिलाओं के समग्र उत्थान के लिए समर्पित ऐतिहासिक बजट 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार है।
आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट
वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप पुरी ने कहा है कि बजट प्रदेश के गरीब, किसान, महिला, युवा और प्रत्येक नागरिक की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए समर्पित है। यह न केवल जन-कल्याण को प्राथमिकता देता है, बल्कि प्रदेश के आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास का भी मजबूत आधार तैयार करेगा।
इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, रोजगार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में व्यापक सुधार और निवेश का प्रावधान किया गया है, जिससे राजस्थान को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
व्यापारी वर्ग की यह प्रतिक्रियाएं :
विभिन्न् वर्गों को साधने वाला है यह समावेशी बजट : ऋषभ बोथरा
राज्य की वित्त एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की ओर से आज सदन में पेश किए गए राजस्थान बजट 2025-26 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए युवा उद्यमी ऋषभ बोथरा ने इसे समावेशी बजट बताया है। साथ ही उन्होंने बीकानेर की कई पुरानी व्यापारिक मांगों की सुनवाई नहीं होने पर वित्त मंत्री को सुझाव देते हुए बीकानेर के औद्योगिक विकास के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता जताई है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि यह बजट और इसकी घोषणाएं कई मायनों में अच्छी है। पचास लाख तक एमनेस्टी स्कीम छूट का प्रावधान एक अच्छा कदम है। इसके अलावा राजस्थान को विकसित राज्य बनाने के लिए राजस्थान ट्रेड पॉलिसी लागू करने का प्रावधान स्वागत योग्य है। बोथरा ने बताया कि सोलर पैनल लगाने पर 150 यूनिट बिजली फ्री करने से इस बजट से आम आदमी को राहत मिलेगी। वहीं 150 करोड़ रुपए औद्योगिक विकास के लिए निर्धारित करना सरकार का अच्छा कदम है।
वेयर हाउस को बजट में उद्योग का दर्जा देने से व्यापारियों के हित में एक अहम निर्णय है। इससे वेयर हाउस क्षेत्र में बूम आएगा। इस बजट में बुजुर्गो के लिए दवा फ्री करने और घर तक पहुंचाने की योजना धरातल पर यदि लागू होती है, तो यह निश्चित रूप से आमजन के लिए बड़ी राहत होगी।
युवा उद्यमी ऋषभ बोथरा ने कहा है कि रेलवे बाईपास, ड्राईपोर्ट और हवाई सेवाओं का विस्तार, सिरेमिक्स हब, रीको क्षेत्र का क्रमिक विकास सरीखे प्रावधान भी होते तो और अच्छा रहता।
जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया और वीरेन्द्र किराड़ू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 50 लाख तक की मांग माफ करना तथा इससे ज्यादा होने पर ब्याज व शास्ति में छूट, नए उद्योगों के साथ साथ पुराने उद्योगों एवं औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के उन्नयन के लिए 150 करोड़ का व्यय किया जाना, युवाओं को स्किल एवं रोजगारपरक बनाने हेतु राजस्थान रोजगार नीति 2025 की घोषणा, विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना की घोषणा, खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए सभी जिलों में खाद्य प्रयोगशालाओं का स्थापन जैसी घोषणाओं से औद्योगिक विकास के साथ साथ नए उद्योगों का सृजन तथा रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे।
बेरोजगारों के लिए धोखा : यशपाल गहलोत
राजस्थान सरकार द्वारा पेश किया गया राज्य बजट 2025 पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि किसी भी मायने में सही नहीं है। वाह वाही लूटने के लिहाज से 150 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा पिछली कांग्रेस सरकार की है इस सरकार ने तो आते ही इस पर कैंची चलाई गई अब फिर से उसको लागू कर झूठी वाह वाही लूटने का प्रयास भर है सफाई कर्मचारियों की भर्ती, शिक्षकों के लाखों पद रिक्त, और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नौकरियों भी नहीं देना राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए धोखा है। पानी के लिए सर्दी में ही झगड़े की नौबत आ गई है किसान परेशान है लेकिन सरकार मजे ले रही है।
बजट में नया कुछ नहीं, यह गरीब व किसान विरोधी है : पारीक
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता नित्यानंद पारीक ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे गरीब व मजदूर विरोधी बताया है। पारीक ने कहा कि बजट में नया कुछ नही है। भजनलाल सरकार अपनी पूर्व घोषणाओं को भी साकार नहींकर पाई और अब नया बजट जारी किया है जो निराश करने वाला है।
उन्होंने कर्मचारियों के लिए दी गई छूट को मात्र छलावा बताते हुए कहा कि इस बजट से प्रदेश के कर्मचारियों को कोई बड़ा फायदा नहीं होगा। उन्होंने ने कहा कि अच्छी फसलों के उपज मूल्य घोषित होने के बाद भी अभी तक सरकारी खरीद शुरू नही करना किसानों के साथ धोखा है। इस सरकार ने औद्योगिक विकास के लिए भी कोई बड़ी घोषणा नहीं की जबकि बजट में बीकानेर के लिए रेलवे बाईपास, ड्राईपोर्ट व हवाई सेवाओं का विस्तार होना अति आवश्यक था मगर बजट में बीकानेर की भी जमकर अनदेखी गई है।
