

जयपुर, निडर इंडिया न्यूज।
राजनीति में आजकल बयानवीर लगातार अपने बडबोलेपन से सुर्खियों में आ जाते हैं। लेकिन कई बार ऐसे बयानों पर उन्हें पार्टी उच्च पदाधिकारियों के कोप का भाजन बनता पड़ता है। बीते दिनों सवाई मधोपुर से भाजपा के विधायक और मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने पार्टी पर फोन टेपिंग सरीखे गंभीर बयान सार्वजिनक रूप से दिया।
अब पार्टी ने इन बयानों को अनुशानहीता माना है और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने उच्च नेतृत्व के निर्देश पर एक “कारण बताओ नोटिस” किरोड़ी को जारी किया है। इसमें साफ तौर पर तीन दिनों में इन बयानों पर स्पष्टीकरण मांगा है। किरोड़ को भेजे नोटिस के जरिए कहा गया है कि आपने ने बीते दिनों अपने त्यागपत्र की सूचना और सार्वजिनक रूप से मीडिया में यह बयान दिया था कि भाजपा नीत सरकार उनके फोन टेप करा रही है।
प्रदेशाध्यक्ष की ओर से जारी इस नोटिस के जरिए कहा गया है कि यह आरोप पूरी तरह से सत्य है। इस तरह के बयान सार्वजिनक रूप से देकर भारतीय जनता पार्टी और भाजपा बहुमत की सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का काम किया है। यह बयान पार्टी के संविधान में वर्णित अनुशासन भंग की परिभाषा में आता है। इस बयान को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अनुशानहीना मान है। ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर यह नोटिस भेजा जा रहा है, तीन दिन में इसका स्पष्ट जबाव देना होगा।
