शिक्षा : परीक्षा पे चर्चा में रोजगार के अवसर पर चर्चा, भोलासर स्कूल में शामिल हुए विद्यार्थी - Nidar India

शिक्षा : परीक्षा पे चर्चा में रोजगार के अवसर पर चर्चा, भोलासर स्कूल में शामिल हुए विद्यार्थी

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

राजकीय विद्यालय भोलासर में आज सुबह 11 से 12 बजे तक परीक्षा पे चर्चा का आयोजन किया गया। इसमें शाला के दो कक्षो में टीवी स्क्रीन के माध्यम से विद्यार्थियों ने करियर पर चर्चा में शामिल हुए।  इस दौरान राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के बलदेव दास खत्री  ने बैंकीक में रोजगार अवसरों की जानकारी  दी।

वहीं इलेक्ट्रिशियन मनोज जोशी ने इस क्षेत्र में रोजगार के अवसरों पर बातचीत की। जीएनएम पूजा सुंथार ने और नर्सिंग स्टाफ मनीष जोशी ने नर्सिंग प्रशिक्षण कैसे लिया जाता है, इस पर प्रकाश डाला। साथ ही खेती के उपकरणों के बारे में जानकारी सुरेश  मिस्त्री ने बताई। मांगीलाल कुम्हार ने मिट्टी के बर्तनों के बारे में सभी को अवगत कराया।

इस मौके पर अनिल चांगरा,राज कुमार  गोदारा,ने विचार रखे। करियर प्रभारी मनफूल सियाग ने मेले की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। विशाल भाटी ने प्रदर्शनी का अतिथियों को अवलोकन कराया। शाला प्राचार्य रचना जोशी ने आभार जताया। मंच संचालन उमेश बोहरा ने किया।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

बीकानेर थिएटर फेस्टिवल : “ताजमहल का टेंडर” ने व्यवस्थाओं की खोली पोल, हास्य के साथ व्यंग्य के तड़के ने दर्शकों को गुदगुदाया, पांच दिवसीय फेस्टिवल का हुआ समापन, अंतिम दिन चार नाटकों का हुआ मंचन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *