बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
शाकद्वीपीय समाज की ओर से मनाए रहे सूर्य सप्तमी मोहत्सव की पूर्णाहुति आज हुई। इस अवसर पर समाज के लोगों लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। साथ ही आज समाज के 14 बटुकों का यज्ञोपवित संस्कार किया गया। सूर्य सप्तमी को लेकर आज सुबह से ही समाज के लोगों में उत्साह था।
सुबह 9 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सूर्य भगवान की रथ यात्रा लक्ष्मीनाथजी मंदिर से शुरू हुई। यह शोभायात्रा चूड़ी बाजार, भट्टड़ों का चौक, सेवगों का चौक, साले की होली, जसोलाई, मोहता चौक, आसानिया चौक, रांगड़ी चौक व बड़ा बाजार होते हुए पुन: लक्ष्मीनाथजी मंदिर पहुंचे। शोभायात्रा में ऊंट-घोड़े, ढोल-ताशों के साथ जय भास्कर के जयघोष के साथ यह शोभायात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर सूर्य नमस्कार व योगा की प्रस्तुति दी। गणेशजी मंदिर में बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार किया गया।
सूर्य भगवान का हुआ शृंगार
हरोलाई हनुमान मंदिर रोड पर स्थित सूर्य भगवान मंदिर में आज विशेष पूजन किया गया। पुजारी ने सूर्य भगवान का विशेष शृंगार किया गया। इस अवसर पर छप्पन भोग का प्रयास लगाया गया। सूर्य मंदिर में सुबह से ही दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।