रम्मतों के पूर्वाभ्यास का आगाज, किया चंग पूजन, स्कूलों में हुए आयोजन
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
“आई बसंत की बाहर… बसंत पंचमी का पर्व आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्या की देवी मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस पर कई कार्यक्रम हुए। स्कलों में मां शारदे का पूजन किया गया। नगर के ख्यातिनाम मंदिरों में पूजा अर्चना की। स्टेशन रोड स्थित नागरी भंडार स्थित सरस्वती माता मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। मां की प्रतिमा को पीले वस्त्र धारण करवा कर शृंगार किया गया। आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। नत्थूसर गेट बाहर स्थित लालीमाई पार्क के समीप जिया भवन परिसर के सरस्वती माता मंदिर में पुजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया। संगीत संस्थाओं में वाद्य यंत्रों का पूजन किया गया। वहीं पुष्टिमार्गी वैष्णो मंदिरों में आज से ठाकुरजी को एक चुटकी गुलाल से होली खेलाने की परम्परा निभाई गई।
रम्मतों के पूर्वाभ्यास का आगाज
बसंत पंचमी के साथ ही शहर में होली के मौके पर होने वाली रम्मतों के पूर्वाभ्यास का आगाज किया गया। बिस्सा चौक में आशापुरा नाट्य कला संस्थान के तत्वावधान में मां आशापुरा की पूजा अर्चना के बाद रम्मत के पूर्वाभ्यास शुरू किया गया। वहीं बारहगुवाड़, मरुनायक चौक, आचार्य चौक, चौथानी ओझा चौक में भी रम्मत के पूर्वाभ्यास का आगाज किया गया। वहीं शहर कई स्थानों पर चंग का पूजन किया गया।