कोलकाता, निडर इंडिया न्यूज




महानगर में टैगोर स्ट्रीट, मालापाड़ा रोड पर स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर परिसर में भक्त डालीबाई की प्रतिमा प्रतिष्ठा समारोह शुरू हो गया है । रामदेव बाल मंडल के तत्वावधान में यहां पर दो फरवरी को बसंत पंचमी के दिन भक्त डालीबाई की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

आयोजन को लेकर पंड़ित मनीष पुरोहित के सान्निध्य में समारोह चल रहा है। रामदेव बाल मंडल के बिमल केडिया और जेठमल रंगा ने बताया कि प्रतिमा खासतौर पर जयपुर से बनवाई गई है। प्रतिष्ठा समारोह में आज फलाधिवास और धूताधिवास के अनुष्ठान हुए। पूजन में यजमान के रूप में बिमल केडिया शामिल हुए।आयोजन को लेकर तैयारियां परवान पर है। मंदिर परिसर को रंगीन रोशनियों से सजाया जा रहा है
Post Views: 158
