क्राइम : साइबर ठगी करने वाले अंतर राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई - Nidar India

क्राइम : साइबर ठगी करने वाले अंतर राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

साइबर ठगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की और से चलाए जा रहे अभियान के तहत आज पुलिस ने एक अंतर राज्यीय संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ की रही है।

पुलिस अधीक्षक कोवन्द्र सागर ने आज पत्रकारों को बताया कि इस दौरान पुलिस के सामने आया है कि इसमें बैंककर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध है। इनसे और भी वारदाते खुलने की संभावना। साईबर सैल और पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में अन्तर्राज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अलग-अलग बैंको की डायरियां, चैक बुक, डेबिड कार्ड, तीन फर्मों की तीन सील मोहरे, केवाईसी आदि संदिग्ध वस्तुएं भी जब्त की है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार अभियुक्तों से मिले 75 संदिग्ध बैक खाते भारत के अलग-अलग राज्यों में हुए फ्रॉड के कुल 51 करोड़ 81 लाख रुपए में शामिल है। उपयोग में लिए गए खातों में केरल, महाराष्ट्र, यूपी, कनार्टक,आन्ध्रप्रदेश, व मेघालय में राजस्थान, प. बंगाल, दिल्ली, मध्यप्रदेश, औडिसा, गोवा, उतराखण्ड, झारखण्ड बिहार, हरियाणा में शिकायते दर्ज है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि ये ठग भोले-भाले लोगों को पैसों का लालच देकर अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाकर व उनके खाते की कीट आदि सामग्री को साइबर फ्रॉड करने वालों को अधिक राशि में बेच देते है।

जिनको खाते उपलब्ध करवाते है वो साईबर फ्रॉड से प्राप्त होने वाली राशि को जमा करवाकर एटीएम व चैक से विड्रॉल करवा लेते है । जिस पर मुकदमा नम्बर 23 / 25 धारा 111 (2) (बी), 111 (3), 11(6), 318 (2), 318 (4), 318 (2), 303 (2), 61 (2) (ए) बीएनएस 2023 व 66 (सी), 66 (डी) सूचना प्रद्यौगिकी अधिनियम 2000 संशोधन 2008 के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान दिगपालसिंह थानाधिकारी सदर ने शुरू किया था।

यूं देते थे वारदात को अंजाम  

गिरफ्तार किए गए साईबर गिरोह के सदस्यों की ओर से अलग-अलग राज्यों में बैठे ठगों के निर्देश पर साईबर फ्रॉड से राशि काम में लेते है। गरीब व भोले भाले लोगो को बैंक में ले जाकर सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं व फर्जी फर्म के नाम से रजिस्ट्रेशन कर करंट अकाउंट खुलवाते हैं और बैंक से आरोपियों के द्वारा खाता किट प्राप्त कर अपने से उपर के लेयर के लोगो को बस के जरिये भिजवा देते थे तथा व्हाट्सएप्प के जरिये अकाउंट संबंधित जानकारी भी भिजवा देते थे। उन बैंक खातो में साईबर फ्रॉड की राशि जमा करवा दी जाती थी । इसके बाद उन लोगो के गिरोह के द्वारा साईबर ठगी की राशि चैक बुक व एटीएम के माध्यम से निकलवा ली जाती थी ।

पूछताछ में यह आया सामने…

आरोपियों से की जा रही प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि 75 बैक खातों को साईबर फ्रॉड के प्रयोग में लेकर अवैध लेनदेन के काम में लिया जा रहा है व आम-जन को रूपयो का लालच देकर खाते खुलवाये जाते है व आम जन को 5 से 15 हजार रूपये एक खाते के बदले दे देते है और खाता धारक व बैंक से खाता किट प्राप्त कर मय सिम कार्ड अपने से उपर कि लेयर को जरिये पार्सल भिजवा देते है ।

इनको किया गिरफ्तार..

पुलिस ने समर्थ पुत्र महेश सोनी, उम्र 32 साल निवासी बी-129 वल्लभ गार्डन,धर्मनारायण सिंह पुत्र दाउलाल सिंह,उम्र 24 निवासी एफ-32 वल्लभ गार्डन,   रोहित सिंह सोलंकी पुत्र रणजीत सिह सोलंकी,राजपूत उम्र 25 साल निवासी वाई 31 सुदर्शना नगर,शिवनारायण सिंह पुत्र दाउलाल सिह,एफ-32 वल्लभ गार्डन, रमेश पट्टी पेडा के पास, विकास बिश्नोई पुत्र गोपीराम खीचड बिश्नोई, उम्र 29 साल निवासी फुलासर पुलिस थाना बज्जू,हाल जीएसएस ऑपरेटर चेतनानन्द जीएसएस राजीवनगर बीकानेर,गुरूदेव बिश्नोई पुत्र तेजाराम ज्याणी बिश्नोई उम्र 25 साल निवासी, धोरा बास बज्जू,हाल किरायेदार मकान नम्बर 4/479 मुक्ताप्रसाद नगर को गिरफ्तार किया है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *