मनोरंजन जगत : करणवीर मेहरा बने बिग बॉस के विजेता, रियलटी शो का यह 18 वां सीजन था, फिटनेस कोच रजत दलाल दूसर रनरअप रहे - Nidar India

मनोरंजन जगत : करणवीर मेहरा बने बिग बॉस के विजेता, रियलटी शो का यह 18 वां सीजन था, फिटनेस कोच रजत दलाल दूसर रनरअप रहे

मुम्बई डेस्क,निडर इंडिया न्यूज।

कलर्स टीवी के चर्चित शो बिग बॉस सीजन-18 का सफर रविवार रात को पूरा कर हो गया। साथ ही इस शो के नए विजेता का खिताब करणवीर मेहरा को मिला। इस शो के विनर बनने पर कर्णवीर को 50 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली है। कर्णवीर ने ट्रॉफी के साथ ही लाखों दिलों को भी जीता है। इसी के साथ विवियन डिसेना पहले रनरअप बने और रजत दलाल दूसरे रनरअप बने।

 यह बने रनर अप 

करणवीर मेहरा ने बिग बॉस के घर में अपनी मजबूत उपस्थिति से सभी का ध्यान खींचा। उनके खेलने के अंदाज ने उन्हें दर्शकों का पसंदीदा बना दिया। फिनाले में विवियन डीसेना के साथ कड़ी टक्कर के बाद, करणवीर ने जीत हासिल की और बिग बॉस 18 के विजेता बन गए, वहीं फिटनेस कोच रजत दलाल दूसरे रनरअप रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *