बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
शिक्षा विभाग में डीपीसी को लेकर बीते दिनों शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने एक आंदोलन किया था, इसके परिणाम आने शुरू हो गए हैं। आज विभाग के संस्थापन अधिकारी 351और प्रशासनिक अधिकारी 799पदों पर नियमित डीपीसी 2024-25 की गई है।
इसके बाद से शिक्षा विभाग के कार्मिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जयपुर में डीपीसी शिक्षा संकुल में शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ,संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल एवं संयुक्त शासन सचिव दिनेश शर्मा की कमेटी की ओर से की गई। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित सभी अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए जताया आभार जताया है। प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि राजस्थान-बीकानेर जो कहता है वह करता है। उन्होंने बताया कि 54 दिनों तक दिए धरने के परिणाम सामने रहे हैं । शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों की विभागीय पदोन्नति प्राथमिकता है । आज अब तक कि सबसे बड़ी डीपीसी हो गई है जिससे संगठन गर्वित महसूस कर रहा है। पदोन्नत हुए सभी मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारी साथियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई हो
साथ ही संगठन के मदनमोहन व्यास, राजेश व्यास ने इतने सारे हमारे अधिकारियों का सपना देखा आज पूरा हुआ बहुत खुशी की बात है। आज संगठन की मेहनत आज रंग लाई है । उन्होंने कहा कि 54 दिनों में आये सभी संगठनों ,कर्मचारियों, कार्यकताओं मीडिया,का भी आभार व्यक्त करता हु।संघ के सभी जांबाज कार्यकताओं ओर संघ की पूरी टीम ने सहयोग किया परिणामस्वरूप पदोन्नति हो रही है । आचार्य ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल ने पदोन्नति को अपनी प्राथमिकता में रखा इसके लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और बीकानेर सांसद और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और बीकानेर पश्चिम नगर विधायक जेठानन्द व्यास जी, बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि बाईसा, वरिष्ठ भाजपा नेता रवि मेघवाल का भी आभार जताया है।
आचार्य ने बताया कि बल्वेश चांवरिया सहित टीम डीपीसी / विभागीय जांच / एसीआर अनुभाग की पूरी टीम ने भी भागीदारी निभाई है। इसके लिए संघ आभार व्यक्त करता है । संघ द्वारा 1986 के हमारे साथियो के लिये भी संघर्ष जारी है राजस्थान सरकार स्तर पर छाया पदों की स्वीकृति का प्रकरण निर्णयाधीन है। प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि आज डीपीसी सम्पन्न होने पर मदन मोहन व्यास,राजेश व्यास, विष्णु दत्त पुरोहित, गिरजाशंकर आचार्य,ओम विश्नोई,गिरिराज हर्ष,बल्वेश चांवरिया,नवरत्न जोशी, कृष्ण कुमार कल्ला,राजेश पारीक, नीरज भटनागर, बंसी लाल जोशी रामचन्द्र बाल्मीकि,जितेन्द्र गहलोत,रविन्द्र पुरोहित,सुनील सिडाना, कमल नयन सिंह,महेश स्वामी,जगदीश सुथार,मनीष शर्मा,शरद चौधरी,रामसिंहसिसोदिया, पीराराम शर्मा,अनूप नालावत,मंजू जैन, राजाराम यादव संभागाध्यक्ष, जयपुर प्रवीण गहलोत संभागाध्यक्ष बीकानेर मनोज वर्मा संभागाध्यक्ष, अजमेर धु्रव सिंह फोजदार संभागाध्यक्ष, भरतपुर शिव कुमार कल्ला संभागाध्यक्ष, जोधपुर राजेश जोशी संभागाध्यक्ष, पाली दिलीप सिंह राणा संभागाध्यक्ष, उदयपुर प्रकाशचन्द शर्मा संभागाध्यक्ष, चुरू मनोज श्रृंगी संभागाध्यक्ष, कोटा आशीष द्विवेदी संभागाध्यक्ष, बांसवाड़ा अभिषेक वत्स जिलाध्यक्ष, जयपुर अविकान्त पुरोहित जिलाध्यक्ष, बीकानेर कमलेश कुमार वर्मा जिलाध्यक्ष, कोटा अभिषेक राघव जिलाध्यक्ष, बारां शौकत अंसारी जिलाध्यक्ष, झालावाड़ अश्विनी कुमार दाधीच जिलाध्यक्ष, बुन्दी वर्धमान जैन जिलाध्यक्ष, अजमेर प्रदीप शर्मा जिलाध्यक्ष, भरतपुर प्रभुदयाल गुप्ता जिलाध्यक्ष, सवाई माधोपुर गोपाल शर्मा जिलाध्यक्ष ने खशी जताई है।