कोलकाता, निडर इंडिया न्यूज।
महानगर कोलकाता में श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन सभा की ओर से जैन एज्युकेशन सेंटर,रामगोपाल घोष रोड स्थित कॉशीपुर में स्नहे मिलन और नववर्ष समारोह गरिमामय रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पुस्तक प्रज्ञा पथ का विमोचन हुआ। कार्यक्रम में समाज के सैकड़ो लोगों ने भागीदारी निभाई।
इस मौके पर श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन सभा कोलकाता के अध्यक्ष और प्रसिद्ध उद्योगपति समाजसेवी सरदारमल कांकरिया ने कहा कि विगत चालीस साल से इस समारोह की अक्षुण्ण परम्परा रही है जिसे हम प्रति वर्ष नव वर्ष के शुभ आगमन के अवसर मनाते हैं। कार्यक्रम में समाज की पुस्तक प्रज्ञा पथ का विमोचन में महानगर के गणमान्य लोग शामिल हुए। इसमें विदुषी दुर्गा व्यास, राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के राजस्थान सूचना केंद्र कोलकाता के सहायक निदेशक हिंगलाज दान रतनू, प्रसिद्ध उद्योगपति सुरेंद्र बांठिया, सभा के मंत्री विनोद मिन्नी, जय कांकरिया, धर्मेंद्र जैन,प्रदीप पटवा के हाथों किया गया। इस अवसर पर प्रवासी मारवाड़ी समाज के लोगों ने शामिल होकर समाज की एकता, स्नेह, सद्भावना एवं भाईचारे का संदेश दिया।