बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
बीकेईएसएल की ओर से गुरुवार को जीएसएस,फीडर रख-रखाव और पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगगा। इसके चलते सुबह 06:00 से 09:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान दाउजी मन्दिर के पास, चुनगरो का मौहल्ला, शिव शक्ति, भैया कुआं, डागा चौक, बिस्सा चौक, बिन्नाणी चौक, फूलबाई कुआं, दो पीर के पास, रामपुरिया कॉलेज के पीछे आदि का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
यहां सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक
पशु चिकित्सा, गांधी नगर (सरकारी कॉलोनी), भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, वेटेनेरी सर्किल, ए.सी.बी.. एस.बी.आई. बैंक, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, नरेंद्र भवन, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार कार्यालय, लालगढ़ नलकूप, विधायक सुरमिला आदि का क्षेत्र पभावित रहेगा।
सुबह 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
ब्राहमणो का मोहल्ला, पूगल रोड, हनुमान जी मंदिर, पुगल रोड के पास, बंगला नगर, बी.एस.टी.सी स्कूल के पास, रिया, पूगल रोड, जाटो का मोहल्ला, भैंरूजी की थान, गुर्जरों का मोहल्ला, प्रेस के पास का एरिया, मेन रोड, सब्जी मंडी के सामने, एफ. सी.आइ. रोड, पुराने शिव मंदिर के पास का एरिया, इस्लाम नगर, उन मंडी के पीछे का एरिया आदि का क्षेत्र।