रेलवे : बेहतर चिकित्सा सेवा के लिए मिला पुरस्कार, उत्तर पश्चिम रेलवे ने जीती विस्तृत स्वास्थ्य सेवा शिल्ड - Nidar India

रेलवे : बेहतर चिकित्सा सेवा के लिए मिला पुरस्कार, उत्तर पश्चिम रेलवे ने जीती विस्तृत स्वास्थ्य सेवा शिल्ड

जयपुर, निडर इंडिया न्यूज।

उत्तर पश्चिम रेलवे के  चिकित्सा विभाग को रेल कर्मियों के लिए लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में नई पद्धति और नई सुविधाओं में वृद्धि कर रही है।  रेल सप्ताह के केंद्रीय कार्यक्रम में विस्तृत  स्वास्थ सेवा शिल्ड प्रदान की जाएगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 21 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में होने वाले रेल सप्ताह के केंद्रीय समारोह में रेल मंत्री की और उत्तर पश्चिम रेलवे को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विस्तृत स्वस्थ सेवा शिल्ड प्रदान की जाएगी। ये शिल्ड उत्तर पश्चिम रेलवे को जयपुर स्थित केंद्रीय रेलवे अस्पताल और जयपुर,अजमेर, जोधपुर व बीकानेर के मंडल अस्पतालों एवं अन्य स्वास्थ्य इकाइयों में चिकित्सा  सुविधाओं का लगातार विस्तार के लिए दिया जा रहा है।

केंद्रीय अस्पताल जयपुर में 6 बिस्तरों वाला आईसीयू, 12 बिस्तर वाला ऑंकोलॉजी वार्ड जो पूरे भारतीय रेलवे में एकमात्र यूरोलॉजी केंद्र है जहां यूरोलॉजी की उन्नत प्रक्रिया अपनाई जा रही है स्थापित की गई है। साथ ही आयुर्वेदिक ओपीडी की शुरुआत की गई है।  केंद्रीय अस्पताल में भी बिस्तरों की संख्या 150 से बढ़ा कर 201 कर दी गई है। यहां नवीनतम विटेक्टमी मशीन, यूरोलॉजी मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, ब्लड स्टोरेज सेंटर स्थापित किए गए हैं।

अजमेर मंडल अस्पताल में ऑर्थोपेडिक सर्जरी के लिए नवीनतम 4के- एचयूडी तकनीक स्थापित की गई है। मंडल अस्पताल जोधपुर में नई मशीनों के साथ मैटरनिटी वार्ड और लेबोरेटरी का नवीनीकरण किया गया है। मंडल अस्पताल बीकानेर का भी पूर्ण नवीनीकरण किया गया है।

साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा रेलकर्मियों के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। चिकित्सा विभाग की और रेलवे भर्ती बोर्ड, अजमेर और रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, जयपुर  द्वारा भेजे गए क्रमशः 2050 व 5109 अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य जांच भी सफलता पूर्वक किया गया।

चिकित्सा विभाग द्वारा क्रिटिकल केयर, ऑंकोलॉजी इत्यादि पर मल्टी स्पेशलिटी संगोष्ठी एवं क्षेत्रीय नर्सिंग संगोष्ठी तथा पैरामेडिकल स्टाफ के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। चिकित्सा विभाग के प्रयासों द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के छह स्टेशनों को ईट राइट प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *