रेलवे ने मनाया नागरिक सुरक्षा दिवस, स्काउट हट में हुआ कार्यक्रम - Nidar India

रेलवे ने मनाया नागरिक सुरक्षा दिवस, स्काउट हट में हुआ कार्यक्रम

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की ओर से 62 वां नागरिक सुरक्षा दिवस 6 दिसंबर को आयोजित किया गया। रेलवे स्काकउट हट में  नागरिक सुरक्षा दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम की नागरिक सुरक्षा के नीले झंडे का झंडारोहण करके विधिवत शुरूआत  रूपेश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा ने की।  इसके बाद गृह मंत्री भारत सरकार की ओर से  प्रेषित नागरिक सुरक्षा दिवस के संदेश का वाचन किया गया।  इसमें बताया गया कि देश में जब भी नागरिक सुरक्षा और आपदाओं में राहत की बात आती है, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक संगठन के योदान को हमेशा सराहा जाता है । इस संगठन के स्वंनयसेवक अपनी जान की परवाह किए बिना, कठिन, विषम, विपरीत परिस्थितियों में प्राकृतिक और मानकजनित आपदाओं के दौरान लोगों की जान-माल की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं ।

कार्यक्रम में रण सिंह गोदारा, वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी,  सतीश मीणा, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर,अर्जुन कुमार, डीईई/टीआरडी, एईएन,  एच.पी. दानदोया, सहायक मंडल संरक्षा  अधिकारी,  एवं  संरक्षा, इंजीनियरिंग सिगनल एवं दूरसंचार, कैएवंवै, बिजली विभाग के कर्मचारियों में संजय कुमार हर्ष,  शाहिद अली,  नवीन कुमार, शहजाद, अशोक कुमार व्यांस, नरेन्द्र कुमार, धीरेन्द्र  सिंह, शैलेन्द्र सिंह, नारायण कुमार, मनीष  सैन, प्रयागचंद, बृजेश  सिंह, राजकुमार, मानकेश कुमार, अश्विनी, सोनू कुमार, जाकिर, देवेन्द्र कुमार शर्मा, अखिल, स्वंय सेवकों ने भागीदारी निभाई।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *